trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02849002
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Haryana Crime News: नूंह में कलयुगी बेटे ने 20 रुपये के लिए मां की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर कर दी हत्या

Haryana News: नूंह में नशेड़ी बेटे ने 20 रुपये के लिए अपनी मां की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी. वही आरोपी के दूसरे भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Haryana Crime News: नूंह में कलयुगी बेटे ने 20 रुपये के लिए मां की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर कर दी हत्या
Zee Media Bureau|Updated: Jul 21, 2025, 03:01 PM IST
Share

Haryana Crime News: नूंह में नशे के आदी बेटे ने 20 रुपए के लिए ने मां की गर्दन काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के ही दूसरे भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.

आरोपी के ही दूसरे भाई ने बताया 
जयसिंहपुरा निवासी रिजाउल ने बताया कि उसका भाई जमशेद 19 जुलाई की रात को घर पर था. रात के समय उसने मां से नशे के लिए 20 रुपए मांगे थे, मां ने उसे सुबह रुपए देने की बात कह, जिसके बाद वह गुस्से में आ गया और कुल्हाड़ी से मेरी मां के गले पर वॉर कर दिया कुल्हाड़ी के वार से मेरी मां रजिया की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

 मां और पत्नी के बीच विवाद है नशे के कारण
मां को मौत के घाट उतारने वाले जमशेद की पत्नी के साथ अनबन चल रही है. दोनों के बीच विवाद का कारण भी जमशेद का नशा करना ही है.नशे के कारण वह 5 साल से मायके में रहती है. हालांकि अभी दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ है.

रिजाउल ने बताया कि 4 माह पहले उसके पिता की मौत हो चुकी है. मां के साथ वे जयसिंहपुरा में नहर किनारे पुलिया के पास झोपड़ी में रहते थे. वे मूल रूप से असम के चिरांग जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता करीब 30 साल पहले हरियाणा में आए थे, उनका परिवार कबाड़ का काम करता है.

दुखी भाई ने कहा जो मां का न हो सकता, वो किसी का नहीं हो सकता
मां की हत्या से दुखी रिजाउल ने कहा कि जो मां का न हुआ, वो किसी का नहीं हो सकता है. रिजाउल ने कहा कि नशे में जमशेद ने पहली पत्नी को घर से निकाला था, अब मां की हत्या कर दी.ऐसा व्यक्ति किसी का नहीं हो सकता है.

जयसिंहपुरा में एक ठेकेदार के यहां तालाब पर पूरा परिवार काम करता था. उनका पिता मुबारिक काफी समय पहले यहां पर आया था. बड़ा बेटा रिजाउल पलवल में कबाड़ी का काम करता है, छोटा बेटा ड्राईवरी करता है तथा उससे छोटा जमशेद जो नशे का आदी था, कोई काम नहीं करता था. जमशेद की मां व उसके भाईयों की पत्नियां यहां तालाब का काम करती थी. 

ये भी पढें- Haryana की पहलवान और कांग्रेस नेता रजिया बानो पर दिल्ली में जानलेवा हमला

Input-,ANIL MOHANIA

Read More
{}{}