Jind Crime News: दिल्ली-जींद नेशनल हाईवे पर हुई गैंगवार में इनामी बदमाश, जींद के राजपुरा भैण निवासी ऋषि लोहान को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने 15 से अधिक गोलियां चलाईं. वहीं बाइक चला रहा ऋषि का साथी, कबड्डी खिलाड़ी मनीष, गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ताबड़तोड़ फायरिंग
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मृतक ऋषि पर हत्या, फिरौती, अपहरण, आर्म्स एक्ट के करीब 12 मामले दर्ज थे. गैंगवार में घायल राजपुरा भैण निवासी मनीष ने पुलिस को बयान में बताया कि वह कबड्डी खिलाड़ी है. रविवार रात करीब 9 बजे ऋषि के साथ वह बाइक पर रोहतक की तरफ जा रहा था. दोनों जुलाना से आगे पौली गांव के पास पेट्रोल पंप पर पहुंचे ही थे कि दो बाइकों पर आए चार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों ने दोनों तरफ से गोलियां चलाकर फरार हो गये. गोली लगते ही बाइक पर पीछे बैठा ऋषि जमीन पर गिर पड़ा और मनीष ने बाइक भगाने की कोशिश की. लेकिन आरोपियों ने उसे भी गोली मारी. इससे वह गोली लगने के बाद वह गिर पड़ा और फिर हमलावर ने ऋषि पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे. उन्होंने ऋषि को 8 से 10 गोलियां मारीं, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
गैंगवार का खुलासा
जीदं के पौली गांव के पास रविवार रात गैंगवार में मारा गया ऋषि लोहान इलाके का कुख्यात अपराधी था. उसने साल 2020 में बीबीपुर निवासी मनोज की हत्या के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखा था. पहले वह काला रामराय गैंग में काम करता था, हालांकि बाद में विवाद के बाद उसने अपना गैंग बना लिया था. पुलिस के मुताबिक ऋषि धीरे-धीरे किशोरों को अपने गिरोह में शामिल कर रहा था. गैंगवार में घायल हुआ मनीष भी तीन-चार दिन पहले से ही उसके साथ रहा था. ऋषि अविवाहित था, वह कॉलेज के समय से ही बदमाशी करता था. उस पर हत्या, फिरौती, धमकी, जैसे 12 मामले दर्ज थे.
भगोड़ा घोषित
पुलिस ने ऋषि पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. यही नहीं, साल 2021 में सीआईए पुलिस ने उसे 4 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने भी फिरौती, आर्म्स एक्ट के मामले में उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था. इधर, गैंगवार की जांच के लिए एएसपी सोनाक्षी सिंह की अगुवाई में एसआईटी गठित की गई है.
गैंगवार में मारे गए ऋषि पर दर्ज मामले
19 नवंबर 2020 साथी के साथ ऋषि ने गांव बीबीपुर में मनोज नाम के लड़के की गोली मारकर हत्या की थी. 6 दिसंबर 2020 गांव बीबीपुर निवासी अमित नीना बबला के साथ मिलकर गांव जिले के भाली में पिस्तौल के बल पर बाइक छीनी थी. 23 दिसंबर 2020 ऋषि ने अमित उर्फ बबला, गांव डिगाना निवासी रोहित उर्फ टिंकू, गांव बिरौली निवासी सुमित उर्फ छोटा, गांव बीबीपुर निवासी कर्मबीर के साथ मिलकर गांव रामराय में शराब ठेके के बाहर फायरिंग की थी. 11 जनवरी 2021 ऋषि ने गांव किलाजफरगढ़ निवासी सचिन के साथ मिलकर ढाबे के बाहर गोली चलाई थी. यह मामला जुलाना थाने में दर्ज था. 15 नवंबर 2020 ऋषि ने अमित उर्फ बबला, गांव बिरौली निवासी सुमित उर्फ छोटा, गांव धनखड़ी निवासी विशाल उर्फ विज्ञ, बीबीपुर निवासी कर्मबीर, डिगाना निवासी रोहित, बुआना निवासी संदीप, बीबीपुर निवासी योगेंद्र और अजय के साथ मिलकर रामराय में शराब ठेके पर झगड़ा कर सेल्समैन को पीटा था. 24 अक्टूबर 2020 ऋषि ने गांव धनखड़ी निवासी अमन, अनूपगढ़ निवासी आमान, राजपुरा भाण निवासी सुमित मन्नी, ईकस निवासी पवन नीक पोनी के साथ मिलकर लक्ष्य ढाबा पर अनूपगढ़ निवासी विनोद पर जान से मारने की नियत से गोली चल रही थी.
ये भी पढें-आजादपुर में गोलीबारी की घटना में 17 वर्षीय लड़का घायल, आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस को मिली थी सड़क हादसे की सूचना
रविवार की रात पुलिस को सड़क हादसे की सूचना मिली थी. पुलिस पौली गांव के पास से ऋषि और मनीष को पीजीआई रोहतक ले गई और वहां पता चला कि दोनों को गोली लगी है. सिर, सीने, गर्दन और पेट में लगी गोलियां पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने ऋषि के सिर में पहली गोली मारी थी, जिससे वह बाइक से नीचे गिर गया था. इसके बाद हमलावरों ने कई गोलियां दागीं. पोस्टमार्टम के दौरान सिर, गर्दन, पेट और छाती में 8 से 10 गोलियां पाई गईं. हत्यारोपी रविवार रात वारदात के बाद रोहतक की तरफ भाग निकले थे.
जींद में सक्रिय रहता था ऋषि
ऋषि ने ज्यादातर वारदातें जींद जिले में ही की थीं. उसका रामराय गांव के ठेके को लेकर शराब ठेकेदारों से विवाद रहता था. ऋषि ने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब ठेके पर दो बार वारदात को अंजाम दिया था. यह दोनों वारदातें 2020 में हुई थीं.
input-GULSHAN