Panchkula News: सेक्टर-14 से एक मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. कुछ अज्ञात युवक ने गर्भवती महिला पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे कि महिला गम्भींर रुप से घायल हो गई. महिला को पंचकूला के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गर्भवती महिला पर हमला
पीड़ित महिला अपने घर के अंदर थी, तभी कुछ युवक और महिलाएं बाहर झगड़ रहे थे और गाली-गलौज कर रहे थे. महिला के पति ने बताया कि झगड़ा किसी और से था, लेकिन उनकी पत्नी पर बिना किसी वजह के हमला कर दिया गया. महिला गर्भवती थी और हमला होते ही बुरी तरह घायल हो गई. हमले की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तुरंत पंचकूला के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
स्थानीय लोगों में रोष
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है. उनका कहना है कि बेवजह एक गर्भवती महिला को निशाना बनाया गया है, जो बेहद निंदनीय है. लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं पुलिस ने अश्वासन दिया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हमलावरों की पहचान की जा रही है. आरोपीयों पर सख्त कार्रवाई की जाएगीं.
ये भी पढें- स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस के रेड में 10 महिला गिरफ्तार
Input- Divya Rani