trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02819581
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Haryana Crime: पानीपत में बेटे ने मां के सिर में ईट से मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Panipat Crime News: आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां बिरमला से पैसे उधार लेकर उनके साथ लगते प्लाट में नया मकान बनाया था. मां ने उसको ब्याज पर लाकर पैसे दिए थे. वह अब पैसे नहीं लौटा पा रहा था.  

Advertisement
Haryana Crime: पानीपत में बेटे ने मां के सिर में ईट से मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Zee Media Bureau|Updated: Jun 28, 2025, 07:29 PM IST
Share

Panipat Crime News: पानीपत के पावटी गांव में मामूली घरेलू कहासुनी में अपनी मां के सिर में ईट मारकर हत्या की दी. आरोपी बेटे को थाना समालखा पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी कपिल ने अपनी मां की ईट से वार कर हत्या करने की बात को स्वीकारा. 

डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि पावटी गांव का मामला है, जहां बेटे ने मां के सिर पर ईट मार कर हत्या कर दी और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मृतका के बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मूलरूप से यूपी के शामली जिला के असदपुर जिडान का रहने वाले हैं और हाल में परिवार समेत पावटी गांव में रह रहा है. बेटा कपिल पत्नी रविता के साथ झगड़ा कर रहा था. वह खुद, इसकी पत्नी बिरमला व छोटा बेटा विकास समझाने के लिए गए तो कपिल ने उन तीनों के साथ भी झगड़ा व मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच कपिल ने घर की छत पर चढ़कर अपनी मां बिरमला के सिर में ईट मारी. वह ईट लगते ही नीचे गिर गई. इसके बाद कपिल ने नीचे आकर अपने भाई विकास को ईट मारी और मौके से फरार हो गया. 

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां बिरमला से पैसे उधार लेकर उनके साथ लगते प्लाट में नया मकान बनाया था. मां बिरमला ने उसको कहीं से ब्याज पर लाकर पैसे दिए थे. वह अब पैसे नहीं लौटा पा रहा था, पैसों को लेकर मां व भाईयों के साथ उसकी कहासुनी होने लगी थी. 26 जून की शाम को मां बिरमला के साथ उसकी पैसों को लेकर मामूली कहासुनी हुई. पिता रामबीर व भाई विकास मां का साथ देने लगे. इसी बीच उसने छत पर जाकर ईटें बरसाना शुरू कर दिया. एक ईट सीधी मां बिरमला के सिर में लगी. ईट लगते ही वह जमीन पर गिर गई. बाद में उसकी मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर गाज, 41 हजार वाहनों की रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी

बता दें कि परिजनों की सहायता से दोनों को समालखा नागरिक अस्पताल ले गया. वहा डॉक्टर ने बिरमला की गंभीर हालत देख पीजीआई रोहतक में इलाज के लिए रेफर कर दिया. पीजीआई रोहतक में डॉक्टर ने जांच के बाद बिरमला को मृत घोषित कर दिया. 

INPUT: RAKESH BHAYANA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}