Yamunanagar Crime News: यमुनानगर की शिवपुरी की बी-कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 29 वर्षीय मनीष कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मनीष कुछ महीने पहले ही अपने परिवार के साथ इस कॉलोनी में रहने आया था. वह प्राइवेट नौकरी करता था और तीन बहनों का इकलौता भाई था. हाल ही में उसकी शादी हुई थी, करीब छह महीने पहले ही उसने जीवन की नई शुरुआत की थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले मनीष ने अपनी पत्नी को मायके छोड़कर लौटने के बाद से काफी तनाव में रहना शुरू कर दिया था. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह मानसिक रूप से परेशान था और धीरे-धीरे उसका संतुलन भी बिगड़ने लगा था. घरवाले भी उसकी हालत से चिंतित थे, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा बड़ा कदम उठा लेगा. जैसे ही आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जांच अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि शिवपुरी कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगा ली है. मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: दहेज प्रताड़ना से परेशान नवविवाहिता ने किया सुसाइड, ससुराल वालों पर मामला दर्ज
इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. मनीष के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अब सवाल यह है कि एक युवा, जो हाल ही में शादी करके नया जीवन शुरू कर रहा था, आखिर ऐसी परिस्थिति में कैसे पहुंचा कि उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा?
INPUT: KULWANT SINGH
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!