Nuh Crime News: नूंह के नंगला जमालगढ़ गांव से चोर रात के अंधेरे में मवेशी चुराकर भाग रहे थे. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, ग्रामीणों ने पीछा करके तीन चोरों को पकड़ लिया और चोरों की पिटाई कर उनके बाल काट दिये, जिसका का वीडियो वायरल हो रहा है. ग्रामीण पिकअप वाहन को लेकर थाने पहुंचे और चोर व पिकअप को पुलिस के हवाले कर दिया, जहां पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर चोरों को हिरासत में ले लिया है.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत पीछा किया. जंगल की ओर चोरों को जाते हुए देखा गया. ग्रामीणों को देखते ही चोरों ने एक गाय को खेत में छोड़ दिया और अवैध हथियारों से फायरिंग करते हुए भाग निकले. वही कुछ दूरी पर ग्रामीणों को एक और पिकअप गाड़ी दिखी जिसमें तीन लोग सवार थे. ग्रामीणों ने जब उनसे पूछताछ की तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके. शक के आधार पर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ा और पूछताछ की, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि वे ही चोरी करने आए थे, इनके चार साथी मौके से फरार हो गए.
ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई
गुस्साए ग्रामीणों ने तीनों चोरों की जमकर पिटाई की और उनके बाल काट दिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाद में, ग्रामीणों ने पकड़े गए चोरों और पिकअप गाड़ी को पुन्हाना थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढें- फेसबुक फ्रेंड बना नकली नोटों का सप्लायर, छांगुर गैंग की शिकार पीड़िता ने लगाए आरोप
नशे की बढ़ती लत और अवैध बूचड़खाने से हो रही है पशु चोरी की घटनाएं
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लगातार पशु चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. चोरी के पीछे मुख्य वजह नशे की बढ़ती लत और क्षेत्र में चल रहे अवैध बूचड़खाने हैं, जहां चोरी के तुरंत बाद जानवरों को काट दिया जाता है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और फरार चार चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
input- ANIL MOHANIA