trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02807840
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Haryana News: फरीदाबाद में दलित युवक से हैवानियत, काटे सिर के बाल-पिलाया यूरिन, अस्पताल में भर्ती

Faridabad News: फरीदाबाद में युवक से हैवानियक का मामला सामने आया है. जहां युवक को जबरन बंदी बनाकर मारपीट कर बाल कांटे और उसे युवक को यूरिन भी पिलाया गया.  

Advertisement
Haryana News: फरीदाबाद में दलित युवक से हैवानियत, काटे सिर के बाल-पिलाया यूरिन, अस्पताल में भर्ती
Renu Akarniya|Updated: Jun 19, 2025, 05:05 PM IST
Share

Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में बल्लभगढ़ क्षेत्र में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. आदर्श नगर थाना क्षेत्र की सुभाष कॉलोनी में रहने वाले 18 साल के दलित युवक साहिल को चार युवकों ने घर से बुलाकर सरकारी डिस्पेंसरी में बंधक बना लिया. इस घटना में साहिल के साथ बर्बरता की गई, जिसमें उसे मारपीट का सामना करना पड़ा और उसके सिर के बाल भी काट दिए गए. यह घटना 16 जून को हुई थी. 

पीड़ित युवक के चचेरे भाई सूरज ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 16 जून को उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि साहिल के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है. जब सूरज अपने घर पहुंचे तो साहिल की हालत बेहद खराब थी. वह उल्टियां कर रहा था और उसके शरीर से खून निकल रहा था. 

पीड़ित साहिल ने बताया कि पीयूष नामक युवक उसे यह कहकर घर से बुला ले गया कि पंकज बुला रहा है. जब साहिल सरकारी डिस्पेंसरी पहुंचा तो वहां पहले से पंकज, तौसीफ और अन्य युवक मौजूद थे. आरोप है कि सभी आरोपियों ने पहले साहिल को जातिसूचक गालियां दी और फिर उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा. आरोपियों ने साहिल को करीब साढ़े तीन घंटे तक उल्टा लटका कर रखा और उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की. इस दौरान साहिल के सिर, मूंछ, दाढ़ी और यहां तक कि आंखों की पलकें भी काट दी गईं. इतना ही नहीं, पीड़ित की जेब से 3000 रुपये भी निकाल लिए. आरोपियों ने साहिल को जबरन पेशाब भी पिलाया, जिससे मानवता की सारी हदें पार हो गई. 

इस घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद घायल युवक को पहले बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल और फिर फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की रिपोर्ट में युवक के शरीर पर करीब 12 गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं. एसीपी बल्लभगढ़ महेश स्योरण ने बताया कि इस मामले में चार आरोपी हैं, जिनमें से दो नाबालिग हैं. 

ये भी पढ़ें: Haryana Rain: प्री मानसून की बारिश से किसानों को राहत, इस बार बंपर फसल की संभावना

हालांकि, अब युवक पेशाब पिलाने की घटना से इनकार कर रहा है. एसीपी के मुताबिक, तीन लड़के पीड़ित युवक को बुलाकर ले गए थे और एक और लड़का आरोपियों ने बुलवाया था. एसीपी ने कहा कि युवक ने पेशाब पिलाने की बात का खंडन किया है, लेकिन मारपीट की घटना की पुष्टि की है. 

पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीपी का दावा है कि चौथे आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द ही की जाएगी. सभी आरोपी सुभाष कॉलोनी के आसपास के रहने वाले हैं और पहले से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}