Faridabad Crime News: दिल्ली से सटे फरीदाबाद के थाना तिगांव क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी भारत उर्फ भालू की 8 अगस्त की रात क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम से मुठभेड़ हुई, जिसके बाद पुलिस ने फरीदाबाद IMT क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध-2) वरुण कुमार दहिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि 8 अगस्त को क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि भारत उर्फ भोलू, एक कुख्यात अपराधी, जो कुछ दिनों पहले अपने साथियों के साथ मिलकर सुमेर नागर निवासी तिगांव पर जानलेवा हमला कर चुका है और गोलियां चला चुका है, वह आज मोटरसाइकिल से गांव सोतई के आगरा नहर पुल से होते हुए IMT होकर मच्छगर गांव की ओर जाएगा. भारत उर्फ भोलू के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वह किसी भी समय गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दे सकता है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता से नाकाबंदी की.
आरोपी ने पुलिस पर कर दी फायरिंग
आरोपी जब मोटरसाइकिल से सोतई पुल की ओर से आया और पुलिस को देखकर भागने लगा, तो बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. आरोपी ने मौके पर ही पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. SI राज सिंह ने पहले उसे चेतावनी दी, लेकिन आरोपी ने पुलिसकर्मी की ओर सीधी गोली चलाई, जो बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी.आरोपी को उपचार के लिए जनरल अस्पताल, बल्लभगढ़ भेजा गया. उसकी हालत सामान्य बताई गई है. इस संबंध में थाना सदर बल्लभगढ़ में हत्या के प्रयास सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढें- Delhi: करावल नगर में पत्नी और दो बेटियों को उतारा मौत से घाट, आरोपी पति गिरफ्तार
आरोपी पर कई आपराधिक मामले दर्ज
आरोपी पर पहले से ही मारपीट, अपहरण, हत्या के प्रयास और लूट के 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं, और उस पर ₹5000 का इनाम भी घोषित था, मौके से एक देसी पिस्तौल, 4 खाली खोखे, 2 जिंदा राउंड और एक प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
इनपुट- नरेंद्र शर्मा