trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02867198
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Gurugram News: Youtube पर वीडियो देखकर महिला ने प्रेमी संग की पति की हत्या, शव दफनाया

Gurugram News: गुरुग्राम में एक महिला ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. बेटी ने महिला और उसके प्रेमी का आपत्तिजनक वीडियो देखा था. इससे पहले कि बेटी अपने पिता को इसकी जानकारी दे पाती, महिला ने अपने पति की हत्या करवा दी. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया. खुद को बचाने के लिए उसने अपने प्रेमी पर बलात्कार का आरोप लगाया, जिससे के बाद मामले का खुलासा हुआ.

Advertisement
Gurugram News: Youtube पर वीडियो देखकर महिला ने प्रेमी संग की पति की हत्या, शव दफनाया
Harshit Singh|Updated: Aug 04, 2025, 05:20 PM IST
Share

Gurugram Crime News: गुरुग्राम में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां महिला ने Youtube पर पहले हत्या करने और फिर सबूत मिटाने के कई वीडियो देखें और फिर अपने ही पति की हत्या कर डाली. पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला ने पति के गुमशुदा होने की रिपोर्ट करने के साथ ही प्रेमी पर रेप करने और पति को अगवा करने की धमकी देने का आरोप भी लगा दिया. मामले में जब पुलिस जांच करती हुई तह तक पहुंची तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद महिला को जेल भेज दिया गया जबकि अन्य आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है.

आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद 
पुलिस के अनुसार, करीब एक सप्ताह पहले एक महिला ने अपने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में महिला ने अपने पड़ोसी पर बलात्कार का आरोप लगाया और उसके पति का अपहरण करने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर पड़ोसी रविंदर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने महिला के पति की हत्या कर शव को मोहम्मदपुर में दफना दिया था. आरोपी के निर्देश पर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आपत्तिजनक वीडियो का खुलासा होने से पहले ही कर दी पति की हत्या
पुलिस की मानें तो आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आया कि उसने अपने साथियों के साथ अपहरण के बाद वारदात को अंजाम दिया और शव दफनाने के लिए अपने चाचा से गड्ढा खुदवाया. पूरी घटना की योजना मृतक की पत्नी सोनी देवी ने बनाई थी, क्योंकि आरोपी रविंदर और सोनी देवी के बीच अवैध संबंध था और उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर एक आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था.

ये भी पढें- Haryana News: भीषण सड़क हादसे में झज्जर के दो पुलिसकर्मियों की मौत, कार को ट्रोली ने

मोबाइल पर खेलते हुए बेटी ने देख लिया वीडियो 
सोनी देवी की बेटी ने यह वीडियो देख लिया और वह अपने पिता को वीडियो दिखाने वाली थी. इससे पहले कि सोनी देवी का पति कोई कार्रवाई कर पाता, महिला ने रविंदर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया. 

पुलिस प्रवक्ता की मानें तो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है. आरोपी सोनी देवी को अदालत ने जेल भेज दिया है, मामले की जांच जारी है.  

Input- Devender Bhardwaj

Read More
{}{}