trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02829892
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Haryana News: लड़की को घर से भगाकर बनवाए 5 लोगों से जबरन संबंध, पुलिस से पिटने वाली महिला पर आरोप

कैथल के ब्लॉक सीवन थाना में महिला पिटाई मामले में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.  जहां मामले में बरामद हुई नाबालिग ने ममता (पिटने वाली महिला) पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
Haryana News: लड़की को घर से भगाकर बनवाए 5 लोगों से जबरन संबंध, पुलिस से पिटने वाली महिला पर आरोप
Zee Media Bureau|Updated: Jul 07, 2025, 04:03 PM IST
Share

Kaithal Crime News: कैथल के ब्लॉक सीवन थाना में महिला पिटाई मामले में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.  जहां मामले में बरामद हुई नाबालिग ने ममता (पिटने वाली महिला) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लड़की का दावा है कि ममता ने शादी का झांसा देकर उसे गलत काम में धकेला और पांच लोगों के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनवाए. लड़की के परिवार ने ममता पर कठोर कार्रवाई की मांग की है, साथ ही पुलिस पर लगाए गए पिटाई के आरोपों को झूठा बताया है. 

क्या है पूरा मामला? 
29 जून को सीवन थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें नाबालिह लड़की के घर से गायब होने की बात सामने आई थी. परिवार ने पड़ोस की महिला ममता पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया. इस मामले में थाने में पंचायत बुलाई गई और पुलिस ने ममता से पूछताछ की. अगले दिन ममता के परिवार ने दावा किया कि तीन पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी ने ममता को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा. महिलाओं को लगी चोटों एक वीडियो भी सामने आया, जिसके आधार पर दलित संगठनों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. 

पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए एक अलग FIR दर्ज की और जांच का जिम्मा करनाल पुलिस को सौंपा. जिसके बाद जांच के दौरान पुलिस ने राजौंद गांव के पास से लड़की को बरामद कर लिया और उसकी काउंसलिंग की. लड़की ने बताया कि ममता ने उसे शादी का झूठा लालच देकर अपने जाल में फंसाया और कई लोगों के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनवाए. 

लड़की के भाई रवि ने कहा, ममता ने हमारी बहन को गिरोह में फंसाया और कई लड़कों से दुष्कर्म करवाया. उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए, वरना हम धरना-प्रदर्शन करेंगे. लड़की के पिता ने भी ममता के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि ममता ने उनकी बेटी को भगाया और सामाजिक संगठनों को गुमराह कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करवाया. उन्होंने कहा, ममता के चोट के निशान उसके पति और परिवार वालों ने दिए, पुलिस ने नहीं. हम पंचायत में मौजूद थे, ममता हमारे साथ थी और बाद में सीधे घर चली गई थी. 

ये भी पढ़ें: Kaithal Crime: पुलिस पर लगा महिला को थर्ड डिग्री टॉर्चर का गंभीर आरोप, नाबालिग को भगाने के शक में कमरे में बंद कर पीटा

पुलिस का बयान डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि बरामद लड़की के बयान दर्ज किए गए हैं, जिसमें उसने ममता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ममता द्वारा पुलिस पर लगाए गए पिटाई के आरोपों की जांच के लिए अलग FIR दर्ज की गई है, जिसकी निष्पक्ष जांच करनाल पुलिस कर रही है. 

लड़की के परिवार ने ममता की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि ममता अन्य लड़कियों को भी गलत धंधे में धकेल सकती है और उसे सजा देकर समाज की अन्य लड़कियों को सुरक्षित करना जरूरी है. दूसरी ओर, ममता के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे सामाजिक संगठनों से परिवार ने अपील की है कि वे पहले पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए हमारे परिवार से बात करते. 

आगे की कार्रवाई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. ममता के खिलाफ लड़की के बयानों के आधार पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है, जबकि पुलिस पर लगे पिटाई के आरोपों की जांच भी जारी है. परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर ममता को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. सभी की निगाहें पुलिस की जांच और अगले कदम पर टिकी हैं. 

INPUT: VIPIN SHARMA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}