Haryana Crime News: हरियाणा के जींद जिले में एक भाजपा नेता के बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना तब हुई जब वह रात में घर लौट रहे थे. हमलावरों ने दो कारों में आकर उन पर हमला किया. मृतक युवक एक अस्पताल का संचालक था और उसकी हत्या के पीछे की वजह मरीजों को लेकर एक झगड़ा बताया जा रहा है.
भाजपा नेता के बेटे का आरोपी हत्या के समय उसके साथ था
मृतक के पिता, जो कि भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा हैं, उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बेटे विकास को झगड़े के बहाने बुलाया गया. उन्होंने कहा कि उनके बेटे को गाड़ियों में लेकर घुमाया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. पिता का कहना है कि हत्या के समय आरोपी युवक के साथ ही थे.
हत्यारें की गिरफ्तारी की मांग
मृतक विकास की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और उसकी 5 महीने की एक बेटी भी है. परिवार ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. अगर ऐसा नहीं होता है तो परिवार ने रोड जाम करने की चेतावनी भी दी है.
मुख्यमंत्री ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई का दिया आश्वासन
विकास, जो कि सफीदों में अनुज मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का संचालक था. उसकी हत्या ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. घटना के बाद भाजपा के विधायक रामकुमार गौतम भी अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. इस घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मामले का संज्ञान लिया जा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कैसे दिया हत्या की वारदात को अंजाम
मृतक के पिता ने बताया कि विकास गुरुवार सुबह घर से अस्पताल गया था. वहां से शाम को लीलावती अस्पताल के संचालक अनिल शर्मा ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गया. पिता के अनुसार, अनिल के साथ उसका जानकार हैप्पी भी था. अनिल और हैप्पी ने पहले विकास को असंध ले जाकर बाद में सफीदों की तरफ लाया. रात के करीब 10 बजे, रामपुरा रोड के पास दो गाड़ियों में लोग आए और उनकी गाड़ी को घेर लिया. जब विकास ने गाड़ी हटाने को कहा तो 7-8 लोग चाकू और हथियारों के साथ उतरे और उस पर हमला कर दिया. पिता ने बताया कि इस हमले में विकास को गंभीर चोटें आईं और दिल पर चाकू लगने से उसकी मौत हो गई. इस दौरान अनिल और हैप्पी को हल्की चोटें आईं.
अस्पताल संचालक ने की बीजेपी नेता के बेटे की हत्या
पिता ने यह भी कहा कि उन्हें शक है कि लीलावती अस्पताल के संचालक अनिल और हैप्पी ने ही विकास पर सुनियोजित तरीके से हमला करवाया है. उन्होंने बताया कि मरीजों को लेकर अनिल के साथ विकास की पहले कहासुनी हो चुकी है और अनिल पहले भी उसे धमकियां दे चुका है. विकास का अस्पताल, अनुज मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता था. उसके पिता ने कहा कि अनिल और हैप्पी के कहने पर ही अज्ञात हमलावरों ने विकास की हत्या की है.
भाजपा नेता ने सरकार पर उठाए सुरक्षा को लेकर सवाल
भाजपा नेता शिवकुमार शर्मा ने अपने बेटे विकास के हत्या के बाद सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब एक नेता का बेटा सरेआम चाकुओं से गोदकर मारा जा सकता है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा?
मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने कहा कि मृतक के पिता की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह घटना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!