Rewari Crime News: रेवाड़ी में दिल्ली के ट्रक कंडक्टर का हत्यारा बीटेक टॉपर निकला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है. इस केस का मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि 29 जुलाई को बावल में ट्रक कंडक्टर मनोज ने दीपक के साथ गाली गलौज और आपसी कहां सुनी हुई थीं. दीपक ने फोन कर अपने गांव जौनियावास से अन्य भाइयों को बुला लिया. इनके साथ टॉपर विवेक भी पहुंचा था. सभी ने मिलकर मनोज से मारपीट की थी, जिसमें उसकी मौत हो गई.
हालांकि विवेक का कहना है कि दीपक ने झूठ बोलकर मुझे वहां बुलाया था. मुझे नहीं पता था कि ऐसा कोई मामला है. जब वहां पहुंचा तो पहले ही मारपीट हो चुकी थी.
डीएसपी डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली के उत्तम नगर निवासी मनोज ने 29 जुलाई की सुबह कंपनी के बाहर ट्रक खड़ा करवाने के बाद शराब पी. शराब के नशे में वह आसपास के एरिया में घूमता रहा. इस दौरान वहां शराब पी रहे लोगों के साथ गाली-गलौज और आपसी अनबन हो गई. इसके बाद दीपक और अकन्य अभी एक जगह इकट्ठा हुए और उसे पीटने की योजना बनाई. दीपक ने फरीदाबाद NIT कॉलेज के बीटेक टॉपर रहे विवेक को भी फोन किया था. वह रिश्ते में उसका भाई लगता है.
डीएसपी ने बताया कि सभी लोगों ने मनोज के साथ मारपीट की. इसके बाद मनोज घटनास्थल से करीब 200 मीटर ही चल पाया. उसके बाद वह गिर गया, जिसके बाद सभी आरोपी घबरा गए और मौके से फरार हो गए. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मनोज के शरीर पर 40 जगह इंजरी थी. इंटरनल ब्लीडिंग के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विवेक को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में बुजुर्ग की मौत का Video, पानी लेने जाते समय बेकाबू होकर नाले में गिरे
पुलिस पूछताछ में विवेक ने बताया कि उसके पास दीपक का फोन आया था. पहले उसने घर में चोर घुसने की बात कही. जिस पर उसने टाल दिया. फिर दीपक ने घर में युवक घुसने की बात कही और न आने के ताने मारे. इसके बाद वह मौके पर चला गया. वह पहुंचा तो सभी ने मनोज को पीटना शुरू कर दिया. उसने भी मनोज के साथ मारपीट की. डीएसपी रविंद्र कुमार ने आगे बताया कि मर्डर में विवेक ने खुलासा किया है कि दीपक, अमित, देवेंद्र, देवीलाल, मान सिंह व राकेश ने मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. सभी लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहे हैं.
Input: Naveen
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!