Ambala News: शहजादपुर क्षेत्र के दीनारपुर गांव में शनिवार रात एक अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर 40 से 45 भेड़ों को मार डाला. भेड़ों के मालिक संदीप ने बताया कि भेड़ों को रात में सुरक्षित बाड़े में बंद कर दिया गया था, लेकिन सुबह सभी मृत मिलीं उनके शरीर पर गहरे जख्म थे, जिससे किसी हिंसक जंगली जानवर के हमले की आशंका जताई जा रही है.
सूचना मिलते ही पुलिस और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पशु चिकित्सक की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और गांव में गश्त बढ़ा दी गई है. इस घटना के बाद गांव में डर का माहौल है और लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
भेड़ों के मालिक संदीप ने बताया कि शनिवार की रात उन्होंने भेड़ों को सुरक्षित बाड़े में बंद किया था, लेकिन सुबह जब वह उन्हें देखने पहुंचे तो करीब 45 भेड़ें मृत पड़ी थी. भेड़ों के शरीर पर गहरे जख्म थे, जिससे स्पष्ट होता है कि उन्हें किसी हिंसक जंगली जानवर ने मार डाला है. भेड़ों के मालिक ने बताया कि ये भेड़ें उसकी और एक अन्य पशुपालक की थीं और इन्हीं के सहारे वे अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. इस घटना से उन्हें लगभग 7-8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने पशु चिकित्सक (वेटरनरी डॉक्टर) को भी मौके पर बुलाया ताकि भेड़ों की मौत का वास्तविक कारण पता लगाया जा सके.
शहजादपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां 40-45 भेड़ों की मौत की पुष्टि हुई है. एसएचओ ने बताया कि पशु चिकित्सक की रिपोर्ट के बाद ही भेड़ों की मौत के कारण का स्पष्ट पता चल सकेगा, फिलहाल शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.
ये भी पढें- यमुनानगर कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, नाबालिग को परेशान करने वाले को 7 साल की सजा
गांव में दहशत का माहौल
वही इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.
Input- AMAN.KAPOOR