trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02835841
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Haryana News: यमुनानगर में अवैध शराब भट्टी सील, पुलिस ने जब्त की सैकड़ों लीटर खेप बरामद

Haryana Crime News: यमुनानगर जिले के गुमथलाओ गांव में जठलाना पुलिस ने शराब की अवैध भट्टी पर रेड डाली.  ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने  सैकड़ों लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की. इसके बाद शराब की भट्टी को सील कर दिया गया.

Advertisement
Haryana News: यमुनानगर में अवैध शराब भट्टी सील, पुलिस ने जब्त की सैकड़ों लीटर खेप बरामद
Zee Media Bureau|Updated: Jul 11, 2025, 05:01 PM IST
Share

Yamunanagar News: गुमथलाराव गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लीटर कच्ची शराब की खेप बरामद की है. यह मामला जठलाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ग्रामीणों को लंबे समय से इलाके में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर शक था. सूचना मिलते ही जठलाना पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध शराब की भट्टी को सील कर दिया तथा बड़ी मात्रा में कच्ची शराब को कब्जे में ले लिया. भट्टी का मालिक गुमथलाराव गांव का मंजीत सिंह बताया जा रहा है, जिसके ठिकाने से दो ड्रम कच्चा लाहन बरामद हुआ. वहीं दूसरी जगह, कर्नेल सिंह के घर से भी कच्ची शराब बरामद की गई.  पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि शराब और कहां-कहां बनाई जा रही थी, इसकी सप्लाई कहां होनी थी, और इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं.

एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई की. पुलिस का कहना है कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्त समाज अभियान के तहत अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है.

संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील 
जठलाना थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से यह कार्रवाई संभव हो पाई है और पुलिस प्रशासन आगे भी इस तरह की सूचनाओं पर सख्त कार्रवाई करता रहेगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अगर उनके आसपास इस तरह की कोई गतिविधि हो रही है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समाज को नशे के जाल से बचाया जा सके. पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है. 

जहरीली शराब से जा चुकी हैं जानें
यमुनानगर के गुमथलाराव क्षेत्र में दो जगहों से सैकड़ों लीटर कच्ची शराब पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. यह घटना यमुनानगर में वर्ष 2023 में हुई जहरीली शराब कांड की याद दिला देती है, जिसमें 18 लोगों की जान चली गई थी. उस समय भी मिलावटी कच्ची शराब ही लोगों की मौत का कारण बनी थी। हालांकि उस कांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन अब फिर से कच्ची शराब की खेप मिली. स्थानीय लोगों को आशंका है कि कहीं इस बार भी शराब में कोई खतरनाक मिलावट तो नहीं की गई है. प्रशासन को चाहिए कि वह समय रहते जांच कराए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और लोगों की जान सुरक्षित रह सके.

ये भी पढें- कुरुक्षेत्र में नहर के बीच पुल में फंसा जिंदा व्यक्ति,गोताखोरों की टीम ने निकाल बाहर

Input- KULWANT SINGH

Read More
{}{}