Fatehabad Crime News: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के काजलहेड़ी गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ने अपने छोटे बेटे को गोली मारकर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. रविवार को सुबह राजाराम भादू (80) अपने छोटे बेटे अनूप के घर पहुंचे और इसके बाद वारदात को अंजाम दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक अनूप को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा और जांच में जुटी है.
बता दें कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजाराम का उसकी पत्नी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. सरपंच प्रतिनिधि जगतपाल और ग्रामीण रमेश कुमार के अनुसार, राजाराम एक अड़ियल व्यक्ति था और उनकी पत्नी के साथ संबंध बहुत खराब था. उनकी पत्नी छोटे बेटे अनूप के साथ ढाणी में रह रही थी. यह विवाद 10 साल से चल रहा है. राजाराम के बड़े बेटे सुभाष का 6 साल पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और वह अपने बीच वाले बेटे जय सिंह के साथ रहते थे. तीसरा बेटा अनूप मां के साथ ढाणी में रहता था.
घटना के दिन, राजाराम ने बेटे अनूप से अपनी पत्नी के बारे में पूछा, जो रक्षाबंधन के लिए अपने मायके गई हुई थी. इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. गुस्से में आकर राजाराम ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली तो बेटा डर कर कमरे से बाहर भागने लगा तभी राजाराम ने पिछे से दो गोलियां चलाईं, जो अनूप की पीठ में लगीं. इसके बाद राजाराम ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने देखा तो राजाराम का शव चारपाई पर पड़ा था और अनूप खून से लथपथ जमीन पर तड़प रहा था, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया गया.
सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मामले की जांच जारी है और घायल अनूप का बयान भी दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Haryana: अंबाला में ज्वेलर्स दुकानदार की आंख में झोंकी मिर्च,फिर भी नहीं कर पाया लूट
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!