Jhajjar News: बहादुरगढ़ में एक ज्वैलरी शोरूम में चाकू की नोक पर हुई लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक बदमाश चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए साफ दिखाई दे रहा है. आरोपी ने बड़ी चतुराई से यह लूट की वारदात की. स्थानीय लोगों ने उसका पीछा कर लूट का सामान छीन लिया, लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. लूट की वारदात बहादुरगढ़ शहर के दिल्ली रोहतक रोड पर हुई, जो शहर के सिटी पुलिस थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है.
बहादुरगढ़ में झज्जर मोड़ के पास ज्वैलर्स की दुकान है. दोपहर के समय एक युवक सोने के आभूषण खरीदने के बहाने शोरूम में दाखिल हुआ. उसने सोने की अंगूठी खरीदने की बात कही और दुकानदार को पैसे देने के लिए बैग के अंदर हाथ डाला. लेकिन रुपये या एटीएम कार्ड निकालने की बजाय उसने बड़ा सा चाकू निकाला. सबसे पहले उसने ज्वेलरी शोरूम के मालिक के पास बैठे कारीगर पर हमला करने का प्रयास किया, फिर चाकू दिखाकर ज्वेलरी शोरूम के मालिक रामनिवास को धमकाया. उसने जान से मारने की धमकी दी और दुकान में रखे सारे सोने के आभूषण लेकर अपने बैग में डालकर भाग गया.
आरोपी के बाहर निकलते ही कारीगर ने शोर मचा दिया, जिससे आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए. बराही रोड पर दुकानदारों ने लुटेरे का पीछा किया. दुकानदारों ने लूट का सामान तो छीन लिया, लेकिन आरोपी चाकू दिखाकर भागने में सफल रहा.
पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है. हरियाणा स्वर्णकार संघ के उप प्रधान बजरंग ने पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और शहर में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
इनपुट- सुमित तरण