trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02850771
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Haryana news: यमुनानगर में हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत, कई घायल

Haryana News: यमुनानगर में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं.

Advertisement
Haryana news: यमुनानगर में हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत, कई घायल
Zee Media Bureau|Updated: Jul 22, 2025, 03:22 PM IST
Share

Yamunanagar News: यमुनानगर के गुमथला रोड पर सावन के पवित्र महीने में हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जहां एक पिकअप गाड़ी 14 से 15 कांवड़िये सवार थे, जो हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गई. इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मृतकों की पहचान हरीश और कुलदीप के रूप में हुई है, जो दोनों गुमथला गांव के निवासी थे. परिजनों के अनुसार, दोनों आज सुबह ही पूरी श्रद्धा के साथ हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे, लेकिन किसे पता था कि यह उनकी आखिरी यात्रा साबित होगी. हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि गुमथला रोड पर कई जगहों पर हाई वोल्टेज तार काफी नीचे लटके हुए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इस बारे में पहले भी बिजली विभाग को कई बार शिकायत दी थी, लेकिन न तो तारों को ऊंचा किया गया और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की गई. उनका कहना है कि यदि विभाग ने समय रहते कार्रवाई की होती तो यह दुखद हादसा टाला जा सकता था.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. जांच अधिकारी राजिंदर ने बताया कि पिकअप वाहन में सवार कांवड़िये हरिद्वार जा रहे थे, तभी वाहन हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में आ गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. 

वहीं, बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. इस दर्दनाक हादसे ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

ये भी पढें- Haryana: अंबाला में थार ने 2 साल के मासूम को कुचला, एक्टिवा पर पिता के साथ जा रहा था

Input- KULWANT SINGH

Read More
{}{}