trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02852396
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Haryana News: नूंह में CIA की बड़ी कार्रवाई, करीब 10 लाख की स्मैक समेत एक नशा तस्कर गिरफ्तार

Haryana News: नूंह में सीआईए की कार्रवाई करते करते हुए एक नशा तस्कर को 260 ग्राम स्मैक (चीता) और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. आगे कि मामला की  जांच कर रही है.

Advertisement
Haryana News: नूंह में CIA की बड़ी कार्रवाई, करीब 10 लाख की स्मैक समेत एक नशा तस्कर गिरफ्तार
Zee Media Bureau|Updated: Jul 23, 2025, 06:44 PM IST
Share

Nuh News: नशा मुक्ति अभियान के तहत नूंह सीआईए टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर को 260 ग्राम स्मैक (चीता) और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद नशीले पदार्थों की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. इस कार्रवाई के दौरान एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया. इस संबंध में नूंह सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

डीएसपी हेडक्वार्टर नूंह, हरिन्द्र कुमार ने बताया कि सीआईए नूंह की टीम, निरीक्षक जंगशेर के नेतृत्व में मंगलवार और बुधवार की रात करीब 12:50 बजे गांव गोलपुरी से कोतलाका जाने वाली सड़क पर बॉम्बे एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे अपराध रोकथाम के लिए तैनात थी. उसी दौरान सूचना मिली कि साजिद, निवासी गांव रूपड़का, थाना उटावड़, जिला पलवल, नशीले पदार्थों की तस्करी करता है और वह अपने साथी सुक्का उर्फ समीम के साथ बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर मादक पदार्थ (स्मैक) बेचने के लिए गोलपुरी की ओर जा रहा है.
 इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की. कुछ देर बाद गांव कोतलाका की ओर से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे, लेकिन पुलिस को देखते ही पीछे बैठा व्यक्ति भाग गया, जबकि चालक ने मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़ने की कोशिश की, जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, पुलिस ने तुरंत चालक को हिरासत में लिया. उसने अपना नाम साजिद, निवासी रूपड़का, बताया और फरार व्यक्ति की भी पहचान बताई. साजिद की तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से एक पन्नी में मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसकी पुष्टि स्मैक के रूप में हुई. उसका कुल वजन 260 ग्राम था.

ये भी पढें- फरीदाबाद में पैदा होते ही शिशु को मरने के लिए छोड़ा, जर्जर मकान की छत पर मिला

डीएसपी हरिन्द्र कुमार ने कहा कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 10 लाख रुपये है. आरोपी की मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. आरोपी साजिद के खिलाफ नूंह पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Input- ANIL MOHANIA

Read More
{}{}