Jhajjar News : झज्जर के बहादुरगढ़ से दिल दहलाने वाला मामला सामने है. श्यामजी कॉम्प्लेक्स के साथ लगती गली में 37 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी गई. धारदार हथियार से उसका गला काटने और पत्थर से सिर पर हमले के निशान मिले. पुलिस ने पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच में ये बात निकलकर सामने आई है कि रात को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला ने पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवा दिया.
श्यामजी कॉम्प्लेक्स के साथ लगती गली के एक मकान में कुछ प्रवासी परिवार रहते हैं. मकान के एक कमरे में 37 साल का भानू प्रताप पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला भानू प्रताप पिछले कई साल से बहादुरगढ़ में ही रहता और एक ढाबे पर काम करता था.
भविष्य खतरे में देख उबले आंगनबाड़ी वर्कर, 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी
रविवार रात को भानू का बेटा छत पर सोया हुआ था. सोमवार सुबह जब वह उठकर नीचे कमरे में गया तो भानू को खून से लथपथ देखकर उसकी चीख निकल पड़ी. आवाज सुनकर अन्य कमरों में रहने वाले लोग वहां एकत्र हो गए. पड़ोसियों के मुताबिक भानू की पत्नी भी कमरे में थी लेकिन वह सुन्न थी. कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही थी.
भानू के भाई ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब वह बहादुरगढ़ पहुंचा तो उसका भाई खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था. उसने पुलिस को सूचना दी, लेकिन कई घंटे बाद मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर मामले की जांच शुरू की गई. तेजधार हथियार व पत्थर से भानु प्रताप की मौत के घाट उतारे जाने की बात सामने आई है. पुलिस के मुताबिक मौजूदा हालात को देखते हुए हत्या के शक की सुई फिलहाल पत्नी पर ही है. परिजन का आरोप है कि अक्सर दोनों में झगड़ा होता था. रात को झगड़े के बाद भानू को उसकी पत्नी कुसुम ने मौत के घाट उतार दिया. भानू के बड़े भाई राघवेंद्र के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.
इनपुट : सुमित