trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02847050
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Noida Crime: पत्नी के लवर का मर्डर कर पति ने खुद को किया घायल, अलीगढ़ से चाकू लाकर दिया वारदात को अंजाम

Noida Crime News: आरोपी पति ने अलीगढ़ से चाकू लाकर अपनी पत्नी के लवर की चाकू मारकर हत्या की और उसके बाद अपने ऊपर भी हमला कर दिया. मृतक सुमित के पिता की ओर से थाना सेक्टर 63 में FIR दर्ज करवाई गई है. 

Advertisement
Noida Crime: पत्नी के लवर का मर्डर कर पति ने खुद को किया घायल, अलीगढ़ से चाकू लाकर दिया वारदात को अंजाम
Zee Media Bureau|Updated: Jul 19, 2025, 08:07 PM IST
Share

Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है. जहां एक महिला के पूर्व पति ने उसके प्रेमी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या के बाद खुद को भी चाकू मारकर लहूलुहान कर लिया. घटना सेक्टर 63 के 25 फुटा रोड पर स्थित गली नंबर 23 का है.

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुमित के रूप में हुई है, जबकि आरोपी की पहचान अलीगढ़ निवासी शेर सिंह है. बताया जा रहा है कि आरोपी अलीगढ़ से चाकू लाकर इस वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद उसने अपने ऊपर भी हमला कर दिया. घायल शेर सिंह को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है.

मृतक सुमित के पिता की ओर से थाना सेक्टर 63 में FIR दर्ज करवाई गई है. मृतक के पिता द्वारा शिकायत में बताया गया है कि महिला शीतल के पति शेर सिंह के साथ आपसी विवाद के चलते सुमित के साथ नोएडा में रहने लगी थी. इसी बात से नाराज होकर शेर सिंह ने पहले सुमित को जान से मारने की धमकी दी थी और 17 जुलाई की शाम करीब 8:30 बजे मौके पर पहुंचकर सुमित पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: अगुलियां काटी और गर्दन-गाल पर जख्म, लिव-इन पार्टनर ने महिला पर किया जानलेवा हमला

शिकायत के अनुसार, घटना के वक्त शीतल और सुमित घर के बाहर बैठे थे, तभी अचानक शेर सिंह वहां पहुंचा और सुमित पर हमला कर दिया. लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी ने खुद पर भी चाकू से वार किए और मौके से भाग गया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुमित को जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कारवाई में जुट गई.

Input: Vijay Kumar

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}