trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02845733
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Noida Crime: थाई बिजनेस महिला ने मॉल प्रबंधन और पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप, एम्बेसी ने की कार्रवाई की मांग

Noida Crime News: थाई महिला का आरोप है कि मॉल ऑपरेशन इंचार्ज अमित त्यागी द्वारा उनसे अवैध रूप से 1.5 लाख की ब्रोकरेज फीस मांगी गई. जब उन्होंने देने से इनकार किया तो मॉल प्रबंधन ने उनकी दुकानों को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया और उन्हें धमकाना शुरू कर दिया.

Advertisement
Noida Crime: थाई बिजनेस महिला ने मॉल प्रबंधन और पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप, एम्बेसी ने की कार्रवाई की मांग
Zee Media Bureau|Updated: Jul 18, 2025, 07:51 PM IST
Share

Noida Crime News: थाई नागरिक और एथनिक परिधान व्यवसायी अजरा सियामवाला ने नोएडा सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल के प्रबंधन और कुछ पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर 113 में एफआईआर दर्ज कराई है. अजरा ने आरोप लगाया कि मॉल प्रबंधन अवैध रूप से ब्रोकरेज फीस वसूलने का दबाव बना रहा था और फीस न देने पर उन्हें और उनकी बेटी को मानसिक, आर्थिक व शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. थाई मूल की अजरा सियामवाला और उनकी बेटी शिमोना सियामवाला पिछले छह वर्षों से वैध ओसीआई कार्ड के जरिए भारत में रह रही हैं.

अजरा ने बताया कि वह स्पेक्ट्रम मॉल में पिछले 5 महीनों से 'एथनिक' नाम से तीन दुकानों का संचालन कर रही थीं. आरोप है कि मॉल ऑपरेशन इंचार्ज अमित त्यागी द्वारा उनसे अवैध रूप से 1.5 लाख की ब्रोकरेज फीस मांगी गई. जब उन्होंने देने से इनकार किया तो मॉल प्रबंधन ने उनकी दुकानों को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया और उन्हें धमकाना शुरू कर दिया.

अजरा का कहना है कि मॉल प्रबंधन के अमित त्यागी, राहुल त्रिपाठी, राज डागर, विनीत जाजोदिया और गौरव अरोड़ा ने उन्हें बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक वीडियो बनाए और उन्हें लीक करने की धमकी दी. आरोप है कि इन वीडियो को मकान मालिकों और अन्य व्यापारियों तक पहुंचाया गया, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा.

अजरा की बेटी शिमोना ने भी पुलिस पर उत्पीड़न और गलत तरीके से गिरफ्तारी की कोशिशों के आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि एक मामूली विवाद के बाद सेक्टर 113 थाना पुलिस ने उनकी दुकान पर ताला लगा दिया और उन्हें थाने ले जाकर अपमानित किया गया. बाद में बिना उचित सबूत के उन पर धारा 115(2), 351(2) और 352 के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत मांगी गई. हालांकि, अदालत ने उन्हें 9 जुलाई को जमानत दे दी. 

ये भी पढ़ें: हिंदू रक्षा दल का प्रदर्शन, सावन माह में KFC जैसे रेस्टोरेंट बंद करने की मांग

थाई दूतावास ने पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा और उचित कार्रवाई की मांग की. दूतावास की सिफारिश के बाद ही एफआईआर दर्ज हो सकी. पीड़ित पक्ष ने दावा किया कि मॉल प्रबंधन और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से उन्हें लगातार धमकाया जा रहा है. शिमोना ने बताया कि मॉल स्टाफ और पुलिस मिलकर उन्हें झूठे मामलों में फंसा रहे हैं, दुकान बंद करवा रहे हैं, सीसीटीवी फुटेज के नाम पर ब्लैकमेल कर रहे हैं और उन्हें जबरन मॉल छोड़ने पर मजबूर कर रहे हैं.

अजरा और शिमोना ने नोएडा पुलिस कमिश्नर से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और पुलिस विभाग का दुरुपयोग कर उन्हें फंसाने की साजिश रची जा रही है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}