Haryana News: पलवल में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते घर में घुसकर युवती को गोली मार दी. इसके बाद खुद का भी भेजा उड़ा लिया. दोनों की मौत हो गई है. वारदात हथीन उपमंडल के गांव मानपुर में हुई. लड़की के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पलवल सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. लड़की की उम्र करीब 20 साल जबकि आरोपी की उम्र करीब 28 साल बताई जा रही है.
ग्रामीणों के अनुसार मानपुर गांव का रहने वाला रवि गांव की ही पूजा से प्रेम करता था। दोनों के बीच करीब दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. आरोपी युवक आपराधिक प्रवृति का है और हाल ही में जेल से छूटकर आया था. युवक अक्सर लड़की के घर आता जाता था.
मुरादनगर में शादी का विवाद सुलझाने के लिए बुलाई पंचायत में भिड़े लोग, बरसे पत्थर
युवती के सिर और कंधे में लगी गोली
झगड़े के बाद रवि रविवार दोपहर तमंचा लेकर पूजा के घर में घुसा और पूजा पर गोलियां चला दीं. पूजा के सिर और कंधे पर गोली लगी. पूजा ने मौके पर ही दम तोड़ वारदात के समय पूजा की छोटी बहन और दादी भी घर पर ही मौजूद थी. उन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया. इस बीच रवि ने मौके पर ही अपने सिर में गोली मार ली. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
पिछले साल आरोपी ने पुलिस पर चलाई थी गोली
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को उठवाया और सिविल अस्पताल पहुंचाया. एसएफएल टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. रवि पर लड़ाई झगड़े के कई मुकदमे दर्ज थे. उसने बीते वर्ष पुलिस पर मानपुर गांव के निकट ही गोलियां चला दी थीं. इस मामले में वह दो माह पहले ही जेल से छूटकर आया था.
रवि के पिता की 16 वर्ष और मां शीला की भी 13 वर्ष पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी. मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है.