Cyber Fraud: पलवल पुलिस ने दिल्ली में कॉल सेंटर चलाकर देशभर में की जा रही साइबर ठगी का भंडाफोड़ करते हुए तीन युवतियों समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में आरोपियों के विरुद्ध देशभर के अलग-अलग राज्यों में करीब 100 शिकायतें मिली हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शुभम सिंह ने बताया कि साइबर थाना पलवल में एक व्यक्ति से 33 हजार की ठगी की शिकायत मिली थी. यह ठगी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर की गई.
साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि यह ठगी दिल्ली के उत्तम नगर से की जा रही है. साइबर तकनीक के आधार पर बुधवार को पलवल पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर के ठिकाने पर छापेमारी की. इस दौरान उन्हें एक फ्लैट में कॉल सेंटर चलता हुआ मिला. पुलिस ने मौके से तीन युवतियों समेत कुल 11 आरोपियों को पकड़ लिया. कॉल सेंटर को उत्तम नगर निवासी प्रदीप चला रहा था, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले मिले.
Delhi News: अलीपुर थाना पुलिस ने चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, तीन बदमाश गिरफ्तार
प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पलवल शुभम सिंह ने बताया कि पलवल पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी बैंक अधिकारी बनकर ग्राहकों को कॉल करते और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर OTP पूछ लेते हैं फिर कार्ड से पैसे निकालने के बाद उन्हें अलग-अलग वॉलेट में भेज देते थे. आरोपियों से 20 मोबाइल और बैंक खाते की जानकारी मिली है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान अलग-अलग राज्यों में 100 से ज्यादा शिकायत दर्ज पाई गई हैं, जिनमें 40 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी की गई. आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है और उनसे रकम बरामद करने की कोशिश की जा रही है. इस नेटवर्क का पूर्णतया सफाया करने के लिए आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
इनपुट : अमित चौधरी
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!