trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02807321
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Haryana News: रेवाड़ी के होटल में देह व्यापार का भंड़ाफोड़, वॉट्सऐप के जरिए चल रही थी डील

Crime News: रेवाड़ी में पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी के बावल रोड स्थित ए.आर होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पता चला कि होटल में कमरा 300 रुपये और लड़की की डील 1500 रुपये में तय की जा रही थी.  

Advertisement
Haryana News: रेवाड़ी के होटल में देह व्यापार का भंड़ाफोड़, वॉट्सऐप के जरिए चल रही थी डील
Deepak Yadav|Updated: Jun 19, 2025, 12:03 PM IST
Share

Rewari News:  रेवाड़ी में पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी के बावल रोड स्थित ए.आर होटल में छापेमारी की. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक लड़की को पकड़ा, जिसे देह व्यापार के लिए बुलाया गया था. इसके साथ ही होटल के कर्मचारियों सहित दो लड़कों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि होटल में व्हॉट्सएप चैट के जरिए लड़कियों की डील की जा रही थी. शिकायत के बाद रेवाड़ी डीएसपी डॉक्टर रविंद्र के नेतृत्व में होटल पर रेड की गई.

व्हाट्सएप के जरिए हो रही थी लड़कियों की डील
सूत्रों के मुताबिक व्हाट्सएप के माध्यम से डील फिक्स करने से लेकर पैसे का लेनदेन तक हो रहा था.  जानकारी के अनुसार होटल का कमरा 300 रुपये और लड़की की डील 1500 रुपये में तय की जा रही थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया है. रेवाड़ी पुलिस अब होटल मालिक की तलाश में जुट गई है, जो छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गया. 

ये भी पढ़ेंहरियाणा में ग्रुप-C की 8 हजार भर्तियां रद्द, पुलिस कांस्टेबल की भर्ती भी होगी दोबारा

देह व्यापार में शामिल लोगों को नहीं बख्शा जाएगा
रेवाड़ी एसपी हेमेंद्र मीणा ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि इसमें शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. रेवाड़ी पुलिस ने देह व्यापार के इस नेटवर्क को पूरी तरह से उजागर करने और इसमें शामिल अन्य लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. यह कार्रवाई रेवाड़ी में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}