trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02876039
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Ghaziabad News: साहिबाबाद मंडी में बैठक के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, व्यापारियों में दहशत

Ghaziabad Firing News: गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद सब्जी मंडी में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि यहां व्यापारियों की मिटींग चल रही थी और अचानक कुछ लोघ आ गए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है.

Advertisement
Ghaziabad News: साहिबाबाद मंडी में बैठक के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, व्यापारियों में दहशत
Zee Media Bureau|Updated: Aug 11, 2025, 02:20 PM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद की थाना लिंक रोड स्थित साहिबाबाद सब्जी मंडी में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब व्यापारियों की चल रही एक अहम बैठक के दौरान अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. यह सनसनीखेज घटना सोमवार सुबह लगभग 11:45 बजे हुई, जिसमें कई राउंड गोलियां चलाई गईं।. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 

कई राउंड चली गोलियां 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना तब घटी जब मीटिंग के दौरान कुछ बदमाश अचानक बैठक स्थल में घुस आए. उन्होंने पहले वहां रखी कुर्सियां तोड़ीं और उसके बाद बिना किसी चेतावनी के गोलियां चलानी शुरू कर दीं. हमले के बाद मंडी परिसर में भगदड़ मच गई और मौके पर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. व्यापारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला मंडी सचिव की मिलीभगत से कराया गया है. उनका कहना है कि मंडी सचिव व्यापारियों को लंबे समय से परेशान कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- झज्जर में गूंजा स्वदेशी अपनाओ का नारा, विदेशी उत्पादों के खिलाफ व्यापारियों की रैली

हमलावरों ने दी व्यापारियों को धमकी
विवाद की जड़ तीन शेड प्लेटफार्मों का आवंटन बताया जा रहा है, जिसे मंडी सचिव ने कथित तौर पर किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया था. इस पर नाराज होकर हमलावरों ने एक दिन पहले भी व्यापारियों को धमकी दी थी. घटना की सूचना मिलते ही साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और हमलावरों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं. इस वारदात ने मंडी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. व्यापारियों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते, तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता था.

Input- Piyush Gaur

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}