Chanakya puri Chain Snatching Case : राजधानी दिल्ली कानून व्यवस्था का जैसे बैंड सा बज गया है. आए दिन कहीं न कहीं से हत्या, लूट, झपटमारी की वारदात सामने आती रहती है. ऐसी ही एक वारदात आम नहीं बल्कि खास के साथ घटित हुई है. दिल्ली के हाई सिक्योरिटी वाले चाणक्यपुरी इलाके में बाइक सवार बदमाश तमिलनाडु की सांसद एम सुधा के गले से सोने की चेन झपटकर ले गए. वारदात के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेताओं ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए और बीजेपी की केंद्र और दिल्ली सरकार को जमकर घेरा.
मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से सांसद आर. सुधा तमिलनाडु भवन में रहती हैं. सोमवार सुबह करीब 6 बजे वह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं तभी ये वारदात हुई. झपटमारी के दौरान उन्हें चोट भी लगी. सांसद ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही. दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
लोकतंत्र ही नहीं बचेगा तो संसद का क्या होगा?
वारदात के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, जब इतने सुरक्षित इलाके में भी एक महिला सांसद सुरक्षित नहीं है तो देश के बाकी हिस्सों में क्या हालत होगी, ये सबको पता है. आज सरकार लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र की बात करने को तैयार नहीं है. अगर लोकतंत्र ही नहीं बचेगा तो संसद का क्या होगा?
ये भी पढ़ें : BJP के किसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष की तरह बयानबाजी कर रहा चुनाव आयोग: सौरभ भारद्वाज
पुलिस के हजारों पद खाली
वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सरकार पर शब्दबाण चलाए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- सांसद की चेन झपटी दिल्ली में ये कोई नई बात नहीं है. दिल्ली में चेन, मोबाइल स्नैचिंग इतना आम हो गया है कि लोग अब पुलिस में FIR भी नहीं दर्ज करवाते. उन्हें पता है कुछ नहीं होगा , उल्टा समय बर्बाद होगा. हालांकि इसमें पूरा दोष पुलिस का नहीं है. भारद्वाज ने कहा, दिल्ली पुलिस में हजारों पद खाली पड़े हैं और सरकार भर्तियां नहीं करना चाहती. जो हैं भी वो VIP सिक्योरिटी और आम आदमी पार्टी के नेताओं को फंसाने में व्यस्त हैं.
पुलिस का राजनीतिकरण हो चुका है. उनका आकलन काम से नहीं , राजनैतिक कार्यों से किया जाता है और उसी आधार पर पोस्टिंग दी जाती हैं. खैर दिल्ली की महिलाएं मॉर्निंग वाक पर चेन पहनकर नहीं जातीं और बहुत सावधान रहती हैं, क्योंकि इनका मानना है कि चैन से जीना है तो चेन घर पर रखिए. सांसद के साथ झपटमारी पर सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि ये (सांसद आर सुधा ) तमिलनाडु से हैं इसलिए इनको यहां की पुलिस व्यवस्था का अंदाजा नहीं होगा.