Acharya Niketan : पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है. दरअसल, एक कारोबारी अजय शर्मा अपनी कार से जा रहे थे तभी तीन युवक स्कूटी से जा रहे थे. पीड़ित का कहना है कि हलकी से कार स्कूट से टच हो गई, इसके बाद उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया. जब जान बचाकर वहां से भागा तो वो मेरी कार लेकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
घटना पांडव नगर के पॉश इलाके आचार्य निकेतन की है. शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे कारोबारी अजय शर्मा अपनी ग्रैंड विटारा कार से किसी जरूरी काम के लिए निकले थे. तभी तीन युवक एक स्कूटी पर सवार होकर उनकी गाड़ी के पास से गुजरे और स्कूटी उनकी कार से टकरा गई. मामूली टक्कर के बाद मामला इतना बढ़ गया कि तीनों युवकों ने अजय शर्मा के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और फिर देखते ही देखते उन पर लात-घूंसे बरसाने लगे. इतना ही नहीं, हमलावरों में से एक युवक ने अजय पर धारदार हथियार 'चापड़' से हमला कर दिया. अपनी जान बचाने के लिए अजय शर्मा वहां से भागने लगे. दो युवक उनके पीछे दौड़े, जबकि तीसरे युवक ने अजय की ग्रैंड विटारा कार स्टार्ट की और मौके से फरार हो गया.
सीसीटीवी में कैद हुई सारी घटना
यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें हमलावरों की पहचान की जा सकती है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी वारदात एक व्यस्त और भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई, जहां आम तौर पर लोग सुरक्षित महसूस करते हैं. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग काफी सहमे हुए हैं. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, स्थानीय लोगों ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.
इनपुट- सचिन बिडलान
ये भी पढ़िए- BJP के लोगों को दलित-महिला पार्षद को बगल में बैठाने में हो रही दिक्कत: सारिका चौधरी