trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02818623
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Faridabad News: मारकर दफनाने से पहले ससुर ने बहू से मिटाई थी हवस, आरोपी पति अब भी पुलिस की पहुंच से दूर

Faridabad Crime News: फरीदाबाद तन्नू हत्याकांड मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है. पहले तन्नू के खाने में मिलाई गई नींद की गोलियां फिर  ससुर भूप सिंह ने तन्नू के कमरे में घुसकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

Advertisement
Faridabad News: मारकर दफनाने से पहले ससुर ने बहू से मिटाई थी हवस, आरोपी पति अब भी पुलिस की पहुंच से दूर
Akanchha Singh|Updated: Jun 27, 2025, 07:18 PM IST
Share

Faridabad News: फरीदाबाद में 21 अप्रैल को हुए तन्नू हत्याकांड मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. तन्नू की हत्या उसके ही ससुरालवालों द्वारा की गई थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्या में न केवल ससुर, बल्कि सास और पति भी कथित रूप से शामिल थे.

पहले स थी प्लानिंग
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी और मृतका के ससुर, भूप सिंह ने कबूल किया है कि तन्नू की हत्या की योजना 15 अप्रैल को ही बना ली गई थी. साजिश के तहत सास सोनिया को उसी दिन यूपी के एटा भेजा गया था, जहां वह अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई थीं. 21 अप्रैल की रात को तन्नू के पति अरुण ने उसके खाने में नींद की गोलियां मिला दीं. साथ ही उसकी बहन काजल के खाने में भी गोलियां मिलाई गईं. जब दोनों गहरी नींद में सो गईं, तो ससुर भूप सिंह ने तन्नू के कमरे में घुसकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

शव को दफनाया गया
हत्या के बाद ससूर भूप सिंह ने बेटे अरुण को बुलाया और दोनों ने मिलकर तन्नू का शव घर के सामने पहले से खोदे गए गड्ढे में दबा दिया. पड़ोसियों को बताया गया कि गड्ढा सीवर लाइन के लिए खोदा गया है. इस कारण लोगों को भी शक नहीं हुआ. हत्या के बाद, ससुराल वालों ने 2 महीने तक पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की. उन्होंने तन्नू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और घटना को छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की गहन जांच और सबूतों के आधार पर सच्चाई सामने आ ही गई. 

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में बड़ा साइबर फर्जीवाड़ा, बीमा के नाम पर 4.5 करोड़ की ठगी, 7 गिरफ्तार

FIR में 4 आरोपी नामजद
पल्ला थाने में इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ससुर भूप सिंह, सास सोनिया, पति अरुण सिंह और ननद काजल. इनमें से भूप सिंह और सोनिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अरुण अभी भी फरार तल रहा है. पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने नायब तहसीलदार जसवंत सिंह की मौजूदगी में घर के सामने खोदे गए गड्ढे से तन्नू का शव बाहर निकाला गया. ये देखकर इलाके के लोग दंग रह गए. 

बता दें कि तन्नू की शादी करीब 2 साल पहले हुई थी. उसका मायका यूपी के शिकोहाबाद, फिरोजाबाद में है. जिस परिवार में वह ब्याह कर आई थी, उसी परिवार ने मिलकर उसकी जिंदगी छीन ली. यह मामला पारिवारिक रिश्तों को झकझोर देने वाला है और समाज में गहरे सवाल खड़े करता है.

Input- NARENDER SHARMA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}