trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02800903
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Sirsa Crime News: जमीनी विवाद में की फायरिंग और धारदार हथियार से वार, एक की मौत और दो की हालत गंभीर

Sirsa Crime News: गांव शहीदांवाली के सरपंच महाराणा प्रताप ने कहा कि मृतक के परिवार ने खेत पड़ोसी से जमीन के ठेके के पैसे लेने थे. इस बाबत पंचायत भी हो चुकी है. सहमति बनने के बावजूद रात को हमला किया गया. 

Advertisement
Sirsa Crime News: जमीनी विवाद में की फायरिंग और धारदार हथियार से वार, एक की मौत और दो की हालत गंभीर
Zee Media Bureau|Updated: Jun 14, 2025, 08:21 PM IST
Share

Sirsa Crime News: सिरसा में लेनदेन के मामूली विवाद के चलते एक पक्ष ने खेत पड़ोसियों पर बंदूक से गोलियां चलाई और तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया. गोलियां लगने से खेत में काम कर रहे 32 वर्षीय विशम्भर निवासी शहीदांवाली की मौत हो गई. गोलियां लगने से दो युवक घायल भी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

शहीदांवाली के रहने वाले विशम्भर ने भावदीन में ठेके पर जमीन ले रखी है. खेत पड़ोसी के साथ लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. इसके चलते पंचायत भी हुई, जिसमें सहमति बन गई थी. कल रात को विशम्भर अपने परिवार सहित खेत में पाईप डालने का काम कर रहा था. इस दौरान खेत पड़ोसी ने करीब दो दर्जन लोगों के साथ उनपर हमला बोल दिया. आरोप है कि हमलावरों ने खेत में काम रहे लोगों पर बंदूक से गोलियां चलाई और तेजधार हथियारों से वार किया. इस दौरान 32 वर्षीय विशम्भर की मौत हो गई, जबकि परिवार के ही दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद डिंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने विशम्भर को मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई वकील सिंह के बयान पर पुलिस ने खेत पड़ोसी हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. 

मृतक के भाई वकील सिंह ने बताया कि खेत पड़ोसियों के साथ लेन-देन का मामूली विवाद चल रहा था. हमें उनसे पैसे लेने थे. पंचायत भी हुई थी. कल रात अचानक खेत पड़ोसियों ने हमला बोल दिया. गोलियां चलाई और धारदार हथियारों से हमला बोला गया. हमले में उसके बड़े भाई विशम्भर की मौत हो गई. दो घायल भी हुए हैं. उन्होंने पुलिस से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं.

ये भी पढ़ें: प्रिंस हत्याकांड मामले में 4 पुलिसकर्मियों पर चलेगा केस, कोर्ट ने लिया एक्शन

गांव शहीदांवाली के सरपंच महाराणा प्रताप ने कहा कि मृतक के परिवार ने खेत पड़ोसी से जमीन के ठेके के पैसे लेने थे. इस बाबत पंचायत भी हो चुकी है. सहमति बनने के बावजूद रात को हमला किया गया. गोलियां चलाई गईं और धारदार हथियारों से हमला बोला गया. इस हमले में एक युवक की मौत हुई है. दो युवक घायल भी हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. एक के सिर में व एक के हाथ में गोली गई है. उन्होंने हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. 

Input: Vijay Kumar

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}