trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02867590
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Sonipat Crime News: प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहे पिता का बेटी ने करवाया मर्डर, दो गिरफ्तार

Sonipat Crime News: सोनीपत के छतेहरा गांव के किसान आशीष के खेत में 30 जुलाई को एक व्यक्ति का शव मिला था. शव गल सड़ चुका था, चेहरा खराब हो चुका था. जिस कारण शव की पहचान नहीं हो सकी थी. शव पर चोट के निशान थे. कुंडली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें गर्दन, सिर व कमर में चोट के निशान मिले.

Advertisement
Sonipat Crime News: प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहे पिता का बेटी ने करवाया मर्डर, दो गिरफ्तार
Zee Media Bureau|Updated: Aug 04, 2025, 11:35 PM IST
Share

Sonipat Crime News: सोनीपत में एक बार फिर रिश्ते शर्मसार हुए हैं. कलयुग नाबालिग बेटी ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या करवा दी. पुलिस ने नाबालिग लड़की समेत तीन आरोपियों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नाबालिक को जेल भेज दिया है और दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है.

आपको बता दें कि सोनीपत के छतेहरा गांव के किसान आशीष के खेत में 30 जुलाई को एक व्यक्ति का शव मिला था. शव गल सड़ चुका था, चेहरा खराब हो चुका था. जिस कारण शव की पहचान नहीं हो सकी थी. शव पर चोट के निशान थे. कुंडली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें गर्दन, सिर व कमर में चोट के निशान मिले. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी धारदार हथियार से वार किए गए मिले. मृतक के हाथ पर कुलदीप लिखा था. 

पुलिस की छानबीन के बाद मृतक की पहचान अकबरपुर बारोटा गांव निवासी कुलदीप (40) के रूप में हुई थी. जब पुलिस ने मामले में जांच आगे की तो पता चला कि अकबरपुर बारोटा गांव निवासी कुलदीप की हत्या उसकी ही नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी से कराई थी. इसकी योजना भी नाबालिग ने अपने सगे चाचा की एकेडमी में बनाई थी. हत्या की आरोपी बेटी और उसका प्रेमी दोनों बॉक्सिंग के खिलाड़ी हैं. वे दोनों मृतक कुलदीप के भाई संदीप की एकेडमी में बॉक्सिंग सीख रहे थे. यहीं पर दोनों के बीच प्यार हुआ था. पुलिस को जानकारी मिली है कि मृतक कुलदीप का छोटा भाई संदीप गांव में ही बॉक्सिंग की एकेडमी चलाता है. इस एकेडमी में उसकी सगी भतीजी भी ट्रेनिंग ले रही थी. यहां पर गांव का सुमित भी खेलने के लिए आता था. दोनों के बीच प्यार हो गया. सुमित व नाबालिग शादी करना चाहते थे. नाबालिग को डर था कि उसका पिता इस शादी के खिलाफ हो जाएंगे. इसी वजह से उसने प्रेमी सुमित से अपने पिता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. सुमित ने अपने दोस्त जसविंद्र को तैयार किया. दोनों ने मिलकर कुलदीप की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: Delhi News: पटपड़गंज नाले के पास मिला ट्रांसजेंडर का शव, चाकू गोदकर की गई हत्या

गांव के खेतों मे एक शव मिला था. जिसकी पहचान अकबरपुर बरोटा के रहने वाले कुलदीप के रूप में हुई थी, जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया गया था. कुलदीप की हत्या उसी की नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी सुमित से करवाई थी. ये दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और कुलदीप इन्हें रोकता था. सुमित ने अपने दोस्त जसविंद्र के साथ मिलकर हत्या की थी. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन रिमांड पर लिया गया है.

INPUT: JAIDEEP RATHEE

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}