Delhi Police: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के साउथ कैंपस इलाके में बीते शुक्रवार एक विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पहले भी दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्जनों आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. आरोपी का नाम ललित है, जिसकी उम्र 36 साल है और वह दिल्ली के मोती बाग का रहने वाला है. यह गिरफ्तारी साउथ वेस्ट जिला पुलिस की एएटीएस (Anti Auto Theft Squad) और साउथ कैंपस पुलिस थाने की संयुक्त कार्रवाई में हुई है.
डीसीपी अमित गोयल के अनुसार आरोपी ललित को पहले ही 12 मार्च 2024 को जारी आदेश के तहत 'बाहरी व्यक्ति' घोषित किया जा चुका था. इसका मतलब ये है कि उसे दक्षिण पश्चिम जिले के थाना क्षेत्र से बाहर रहने के लिए आदेशित किया गया था, ताकि इलाके में अपराध की घटनाएं रोकी जा सकें और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित माहौल मिल सके. इस आदेश के बाद भी ललित चोरी-छिपे इलाके में घूमता मिला. 6 जून 2025 को जब पुलिस की टीम क्षेत्र में सामान्य गश्त पर थी, तभी उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि ललित मोती बाग साउथ कैंपस के पास मौजूद है. जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत जाल बिछाया और कुछ ही देर में आरोपी ललित को मौके से दबोच लिया.
ललित पर पहले भी लूट, चोरी और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों में केस दर्ज हैं. पुलिस रिकॉर्ड में वह एक सक्रिय अपराधी के तौर पर जाना जाता है. इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. कई लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से ही इलाके में शांति और सुरक्षा बनी रह सकती है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह इलाके में किस मकसद से आया था और क्या वह फिर किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह की गश्त और सख्ती आगे भी जारी रहेगी ताकि आम लोगों को सुरक्षित वातावरण मिल सके.
इनपुट- शरद भारद्वाज
ये भी पढ़िए- ये हैं 5 सबसे पॉश इलाके, यहां घर खरीदने में बड़े-बड़ों के छुट जाते हैं पसीने