Delhi News: नई दिल्ली के चाणक्य पुरी इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों का भेष धारण करने वाले कुछ लोगों ने एक कार शोरूम मैनेजर से 30 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना 20 जून को हुई. दिल्ली पुलिस के अनुसार मैनेजर अनिल अपनी शिफ्ट के बाद घर जा रहे थे, तभी उनकी कार को कुछ लोगों ने रोक लिया. उनमें से एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने हुए था, जबकि दूसरा सादे कपड़ों में था.
उन्होंने खुद को ईडी अधिकारी बताया और आरोप लगाया कि शोरूम हवाला लेनदेन में शामिल है. आरोपियों ने अनिल को धमकाते हुए कहा कि उन्हें ईडी से नोटिस मिलेगा और उन्हें पूछताछ के लिए पेश होना पड़ेगा. आरोपी अनिल को रजोकरी इलाके में ले गए और कार से 30 लाख रुपये की नकदी लूट ली. लूट के बाद आरोपी अनिल को ईडी ऑफिस बुलाने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. अनिल की शिकायत के आधार पर चाणक्य पुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: आजादपुर में गोलीबारी की घटना में 17 वर्षीय लड़का घायल, आरोपियों की तलाश जारी
वहीं एक अन्य घटना में, आदर्श नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजादपुर टर्मिनल के पास हुई गोलीबारी में 17 वर्षीय आर्यन नामक लड़का, नीतू और संजय का बेटा, घायल हो गया. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पुष्टि की कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. ट्रॉमा सेंटर से बात करते हुए आर्यन की मां और प्रत्यक्षदर्शी नीतू ने पुलिस को बताया कि हथियारों से लैस तीन युवक अचानक आए और गोलियां चला दीं. उन्होंने बताया कि मैं अपने बेटे (आर्यन), रंजीता और निखिल के साथ एमसीडी कॉलोनी, आजादपुर के मुख्य द्वार के सामने फुट ओवरब्रिज के पास फुटपाथ पर खड़ी थी. वे वापस घर जाने वाले थे. तभी अचानक जहांगीरपुरी के लड्डू, शमशेर और शानू नाम के तीन लड़के वहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनके हाथों में आग्नेयास्त्र थे और उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं. आर्यन को दो गोलियां लगीं और उसे आजादपुर पिकेट स्टाफ की सहायता से ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. घटना के बाद क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) को मौके पर बुलाया गया.