trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02708097
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi CSIR-CRRI Recruitment 2025: दिल्ली में CSIR-CRRI ने नौकरी के लिए निकाली भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख और कैसे करें अप्लाई

Delhi job vacanacy: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है. CSIR-CRRI ने अलग-अलग प्रशासनिक पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट  21 अप्रैल, 2025 है. जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना वो 21 अप्रैल के पहले कर लें. 

Advertisement
Delhi CSIR-CRRI Recruitment 2025: दिल्ली में CSIR-CRRI ने नौकरी के लिए निकाली भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख और कैसे करें अप्लाई
Akanchha Singh|Updated: Apr 06, 2025, 09:00 PM IST
Share

Delhi CSIR-CRRI Vacancy: दिल्ली के लोगों के लिए नौकरी पाने का मौका है. दरअसल, केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CSIR-CRRI)  ने अपने अलग-अलग प्रशासनिक पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती 209 पदों पर होगी. इस भर्ती अभियान जूनियर सचिवालय सहायक और जूनियर स्टेनोग्राफर के पद पर निकली है. इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट  21 अप्रैल, 2025 है. साथ ही इसकी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड है. वहीं इन पदों के लिए लिखित परिक्षा मई/जून 2025 में हो सकती है. 

ऐसे करें आवेदन 
वहीं इस पद पर महिला और पुरष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.crridom.gov.in पर जाना होगा. इस पद के लिए  General/OBC/EWS उम्मीदवार को 500 रुपये देने होंगे. वहीं SC/ST/PwBD/Women/ESM उम्मीदवार का पैसा नहीं लगेगा. साथ ही आवेदन करने के बाद पैसे आपको ऑनलाइन ही पेमेंट करने होंगे. बदा दें कि जूनियर सचिवालय सहायक (Junior Secretariat Assistant) पोस्ट के लिए आवेदक को 12वीं पास के साथ टाइपिंग जरूरी है. साथ ही जूनियर स्टेनोग्राफर के पद के लिए आवेदक का 12वीं पास और टापिंग आना जरूरी है. 

उम्र कितनी होनी चाहिए 
Junior Secretariat Assistant पद के लिए आवेदक 28 साल से ऊपर नहीं होना चाहिए. साथ ही जूनियर स्टेनोग्राफर के पद के लिए आवेदक 27 साल से ऊपर का नहीं होना चाहिए. 

CSIR CRRI  2025 की चयन प्रक्रिया

1- लिखित परीक्षा (सीबीटी/ओएमआर-आधारित)
2- कौशल परीक्षण (टाइपिंग/स्टेनोग्राफी - योग्यता प्रकृति)
3- दस्तावेज़ सत्यापन
4- अंतिम मेरिट सूची

ये भी पढ़ें- Study In Abroad: विदेश में इंजीनियरिंग करने का सपना होगा पूरा, ये हैं टॉप बेस्ट यूनिवर्सिटीज 

कैसे करें अप्लाई
1- सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट www.crridom.gov.in जाना होगा
2- इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक कर पंजीकरण पूरा करना होगा. 
3- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें
4- फोटो और साइन सहित मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
5- आवेदन शुल्क हो तो भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
6- इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.

Read More
{}{}