trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02695506
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: इस दिन से शुरू होगी 5वीं, 8वीं, 9वीं व 11वीं की कॉमन कंपार्टमेंट परीक्षा

Delhi School: दिल्ली में सरकारी सहायता प्राप्त और NDMC स्कूलों में कॉमन कंपार्टमेंट स्कूल परीक्षा (CCSE) की डेट सामने आ गई हैं. यह परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होगी.

Advertisement
Delhi News: इस दिन से शुरू होगी 5वीं, 8वीं, 9वीं व 11वीं की कॉमन कंपार्टमेंट परीक्षा
Akanchha Singh|Updated: Mar 26, 2025, 08:14 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली में सरकारी सहायता प्राप्त और NDMC स्कूलों में कॉमन कंपार्टमेंट स्कूल परीक्षा (CCSE) की डेट सामने आ गई हैं.  यह परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होगी. यह 5वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा स्कूलों में सुबह और शाम की पालियों में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग डेट चुने जाएंगे. 

हर क्लास में इतने होने चाहिए बच्चे
परीक्षाओं का परिणाम 9 मई को घोषित कर दिया जाएगा. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूल प्रमुखों को परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए निर्देश जारी कर दिए है. निदेशालय ने कहा है कि परीक्षा हॉल में 24 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि सभी विद्यार्थियों को सही जगह मिल सके.

परीक्षाओं की डेट इस प्रकार

1- 5वीं कक्षा की परीक्षा 24 अप्रैल को खत्म होगी.

2- 8वीं कक्षा की परीक्षा 28 अप्रैल को खत्म होगी.

3- 9वीं कक्षा की परीक्षा 30 अप्रैल को खत्म हो जाएगी. 

4- 11वीं क्लास की परीक्षा 1 मई को खतम हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Delhi प्राइवेट स्कूलों के लिए सरकार के नए नियम, पेरेंट्स के हेल्पलाइन नंबर जारी

स्कूलों को करना होगा पालन 
इसके अलावा शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को यह निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा के बाद बच्चों को मिले नंबर अपलोड करने का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा कर लें. यह कार्य 3 कार्य दिवसों के अंदर पूरा किया जाएगा, जिन विषयों की परीक्षा डेटशीट में नहीं है, उन विषयों की परीक्षा स्कूल अपने स्तर पर आयोजित कर सकते हैं.

Read More
{}{}