DDA Bulldozer News: दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र के वेस्ट कमल विहार बी-ब्लॉक में एक बार फिर DDA की डिमोलिशन कार्रवाई हुई. DDA की टीम पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के साथ मौके पर पहुंची और खाली प्लॉट्स में बनाई गई वॉल बाउंड्री को तोड़ना शुरू कर दिया. स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले बुलडोजर ने दीवारों को गिराना शुरू कर दिया. हालांकि आज की कार्रवाई सिर्फ खाली प्लॉट की बाउंड्री वॉल तक ही सीमित रही, लेकिन इसका डर लोगों के दिलों में गहराई तक उतर गया है.
इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि बार-बार इस तरह की कार्रवाई से उनका जीना मुश्किल हो गया है. उन्हें हर सुबह डर लगा रहता है कि कहीं आज उनका आशियाना ना उजड़ जाए. कई घरों में छोटे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हैं जो इस डर के माहौल में मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. करीब दो हफ्ते पहले भी इसी इलाके में डीडीए द्वारा डिमोलिशन की कार्रवाई की गई थी. जिसके दौरान कई मकानों की दीवारें गिरा दी गई थीं. वहीं आज जिस समय वॉल बाउंड्री को तोड़ा जा रहा था, तब कई लोग अपने घरों की छतों पर चढ़कर हाथ जोड़कर अधिकारियों से विनती कर रहे थे कि उनका मकान न तोड़ा जाए. उनकी आंखों में डर और बेबसी साफ झलक रही थी.
आज सुबह केशव नगर में भी डीडीए की बड़ी कार्रवाई होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश वह ड्राइव रद्द कर दी गई. इसके बाद वेस्ट कमल विहार बी ब्लॉक में कार्रवाई शुरू की गई. दोपहर तक डीडीए ने कुछ हिस्सों में डिमोलिशन किया और फिर कार्यवाही को रोक दिया गया.
इनपुट - नसीम अहमद
ये भी पढ़िए- 8 बजे बुझेंगे बल्ब, हरियाणा में सुरक्षा का ट्रायल कल, 15 मिनट रहेगा अंधेरा