DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने एक खुशखबरी दी है. डीडीए ने 'सबका घर आवास योजना 2025' और 'श्रमिक आवास योजना 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी है. इतना ही नहीं, डीडीए ने इस बार फ्लैट की कीमतों में भी भारी कटौती की है, जिससे अब आम आदमी के लिए घर खरीदना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है.
'सबका घर आवास योजना 2025' खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए शुरू की गई है. डीडीए ने इसमें मिलने वाले LIG फ्लैटों की कीमतों में 25% तक की कमी की है. पहले ये फ्लैट काफी महंगे थे, लेकिन अब इनकी शुरुआती कीमत महज 13.30 लाख रुपये तय की गई है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब शहर में रहने की लागत तेजी से बढ़ रही है और आम परिवारों के लिए घर लेना मुश्किल होता जा रहा है.
डीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि मकसद सिर्फ मकान बेचना नहीं, बल्कि हर जरूरतमंद को अपना घर दिलाना है. यही वजह है कि प्राधिकरण लगातार योजनाओं को सरल, सुलभ और किफायती बना रहा है. फ्लैटों की कीमतों में कटौती के साथ ही रजिस्ट्रेशन की समयसीमा बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं, 'श्रमिक आवास योजना 2025' के तहत भी 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा. यह योजना खासतौर पर मजदूर और निम्न आय वर्ग के श्रमिकों के लिए है. सिरसपुर और लोकनायकपुरम जैसे इलाकों में स्थित इन फ्लैटों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वहां रहने वालों को हर बुनियादी सुविधा मिले चाहे वह पानी, बिजली हो या परिवहन की सुविधा.
डीडीए के इस फैसले से साफ है कि सरकार दिल्ली में 'हर हाथ को छत' देने के अपने वादे को लेकर गंभीर है. फ्लैट सस्ते कर देना और समयसीमा बढ़ाना यह दर्शाता है कि प्राधिकरण जनता की जरूरतों को समझ रहा है और उस दिशा में सक्रियता से काम कर रहा है. अब देखना ये होगा कि लोग इस अवसर का कितना लाभ उठा पाते हैं. जो भी लोग घर लेने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है.
ये भी पढ़िए- Ghaziabad News: जीडीए पूरी तरह बना ई-ऑफिस, अब एक क्लिक पर मिलेगा हर फाइल का ब्योरा