trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02766670
Home >>Delhi-NCR-Haryana

DDA Housing Scheme 2025: अब हर किसी का सपना होगा अपना घर, शुरू हुई ये खास बुकिंग

Delhi Development Authority: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसापुर में तीसरी आवासीय योजना शुरू की है. इसकी खास बात ये है कि डीडीए ने लोगों की मदद के लिए चैटबॉट सेवा भी लॉन्च की है जिससे लोगों के हर जानकारी बस एक क्लिक में मिलेगी.

Advertisement
DDA Housing Scheme 2025: अब हर किसी का सपना होगा अपना घर, शुरू हुई ये खास बुकिंग
DDA Housing Scheme 2025: अब हर किसी का सपना होगा अपना घर, शुरू हुई ये खास बुकिंग
PUSHPENDER KUMAR|Updated: May 21, 2025, 06:00 AM IST
Share

DDA Flats: अगर आप दिल्ली में अपना घर लेने का सपना देख रहे हैं तो अब आपके पास सुनहरा मौका है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने एक नई आवासीय योजना 'अपना घर आवासीय योजना 2025' की घोषणा की है. इस योजना के तहत डीडीए 7,500 फ्लैट बेचने जा रहा है वो भी भारी छूट के साथ और 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर है. योजना की शुरुआत उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को राज निवास में ब्रोशर लॉन्च कर की.डीडीए की यह इस साल की तीसरी आवासीय योजना है. इससे पहले 'सबका घर योजना' और 'श्रमिक योजना' लाई जा चुकी है. खास बात ये है कि इस बार डीडीए ने लोगों की मदद के लिए एक खास चैटबॉट सेवा भी लॉन्च की है, जिससे हर जानकारी एक क्लिक पर मिल सकेगी.

27 मई से बुकिंग की शुरुआत
इस योजना में नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसापुर में EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. बुकिंग 27 मई से शुरू होगी और आवेदन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लिए जाएंगे. इस योजना में 226 फ्लैट HIG श्रेणी में, 482 फ्लैट MIG श्रेणी में और बाकी लगभग 7,000 फ्लैट EWS और LIG वर्ग के लिए हैं। खास बात यह है कि कीमतों में बड़ी छूट दी जा रही है.

फ्लैटों पर मिल रही है 15% से 25% की छूट
नरेला और लोकनायकपुरम में LIG फ्लैटों पर 25% और EWS व HIG फ्लैटों पर 15% की छूट मिलेगी. HIG फ्लैटों की कीमत छूट के बाद अब 1.2 करोड़ से 1.4 करोड़ रुपये है. MIG फ्लैट 86 लाख से 1 करोड़ रुपये तक के हैं. LIG फ्लैट 17 से 21 लाख और EWS फ्लैट 11 से 27 लाख रुपये में मिलेंगे. डीडीए के अनुसार यह योजना 18 साल से ऊपर के सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है. डीडीए ने बताया कि इस साल उसे 1,371 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो फ्लैटों की रिकॉर्ड बिक्री के कारण है.

ये भी पढ़िए- हरियाणा के तीन जिलों से पकड़े गए 200 से ज्यादा बांग्लादेशी-रोहिंग्या

Read More
{}{}