trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02708306
Home >>Delhi-NCR-Haryana

DDA Housing Scheme 2025: जहां झुग्गी, वहीं अब होगा नया फ्लैट! पढ़ें कौन से इलाकों में बनेंगे घर

26000 DDA Flats Plan: दिल्ली के कालकाजी इलाके के जवाहरलाल नेहरू कैंप और ओखला के इंदिरा कल्याण विहार में सबसे ज्यादा फ्लैट बनाए जाएंगे. कालकाजी में 5437 और ओखला में 3500 फ्लैट तैयार होंगे.   

Advertisement
DDA Housing Scheme 2025: जहां झुग्गी, वहीं अब होगा नया फ्लैट! पढ़ें कौन से इलाकों में बनेंगे घर
DDA Housing Scheme 2025: जहां झुग्गी, वहीं अब होगा नया फ्लैट! पढ़ें कौन से इलाकों में बनेंगे घर
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Apr 07, 2025, 07:08 AM IST
Share

Delhi Development Authority: दिल्ली में झुग्गियों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने राजधानी की 19 झुग्गी बस्तियों को पक्के मकानों में बदलने की योजना शुरू कर दी है. इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत DDA आने वाले महीनों में करीब 26 हजार ईडब्ल्यूएस (EWS) फ्लैट बनाएगा, जिससे लगभग दो लाख लोगों को स्थायी और सुरक्षित आवास मिल सकेगा.

फ्लैटों को बनने में 1 से डेढ़ साल का लगेगा समय

DDA अधिकारियों के अनुसार पहले चरण में आने वाले 5 महीने के भीतर 5 झुग्गी क्लस्टर में लगभग 10 हजार फ्लैटों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इन फ्लैटों को बनने में 1 से डेढ़ साल का समय लगेगा. इसके लिए एक निजी एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है और DDA अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें हो रही हैं ताकि योजना को तेजी से अमल में लाया जा सके. इन सभी फ्लैट्स को 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' योजना के तहत बनाया जाएगा. खास बात ये है कि हर फ्लैट में दो कमरे, एक रसोईघर, बाथरूम, शौचालय और एक बालकनी होगी. साथ ही बड़ी टावर बिल्डिंग्स बनाई जाएंगी जिनमें लोगों के लिए मनोरंजन स्थल, सामुदायिक हॉल, दुकानें, आंगनवाड़ी कक्षाएं, डॉक्टर क्लिनिक और बच्चों के डेकेयर सेंटर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. पार्किंग के लिए बेसमेंट और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जाएगा.

इन झुग्गी क्षेत्र में बनेंगे पक्के मकान

इन स्थान पर झुग्गी की जगह क्लस्टर फ्लैट बनेंगे
डिस्ट्रिक्ट सेंटर दिलशाद गार्डन तीन  3367
शालीमार बाग, पीतमपुरा दो 1167
सूरज पार्क-खड्डा बस्ती रोहिणी सेक्टर-18 दो 2566
बादली गांव, रोहिणी सेक्टर-19 एक 984
रोहिणी एक्सटेंशन 20, पुठ कलां एक 504
आयुर्वेद अस्पताल के पास, हैदरपुर एक  1800
मजदूर कल्याण कैंप    
ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 व 2  दो 670
इंदिरा कल्याण विहार    
ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज -1 तीन 3500
औद्योगिक क्षेत्र, कीर्ति नगर दो 1057
कालकाजी-नवजीवन कैंप    
जवाहरलाल नेहरू कैंप दो 5437

यहां बनेंगे सबसे ज्यादा फ्लैट
इस योजना के तहत कई इलाकों में फ्लैट बनाए जाएंगे. कालकाजी के जवाहरलाल नेहरू कैंप और इंदिरा कल्याण विहार, ओखला में सबसे ज्यादा निर्माण होगा- क्रमश: 5437 और 3500 फ्लैट. इसके अलावा दिलशाद गार्डन, शालीमार बाग, रोहिणी, कीर्ति नगर और हैदरपुर जैसे इलाकों में भी हजारों फ्लैट बनाए जा रहे हैं. DDA की इस पहल से न केवल झुग्गीवासियों को बेहतर जीवन मिलेगा, बल्कि दिल्ली में सुनियोजित शहरी विकास को भी नई दिशा मिलेगी.

ये भी पढ़िए-  Noida में बड़ा मौका! इंटरव्यू पास करो और पाओ अपना इंडस्ट्रियल प्लॉट

Read More
{}{}