trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02777213
Home >>Delhi-NCR-Haryana

DDA Housing Scheme: DDA फ्लैट्स की बुकिंग हुई शुरू, जानें अमाउंट और रजिस्ट्री की आखिरी तारीख

DDA Housing Scheme: इस आवास योजना को लेकर चौबीस घंटे चलने वाले एक चैट-बॉट सेवा भी शुरू की गई है, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने में आसानी हो सके.

Advertisement
DDA Housing Scheme: DDA फ्लैट्स की बुकिंग हुई शुरू, जानें अमाउंट और रजिस्ट्री की आखिरी तारीख
Renu Akarniya|Updated: May 28, 2025, 11:39 PM IST
Share

 

DDA Housing Scheme: दिल्लीवासियों के लिए एक नई खुशखबरी आई है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपना घर आवास योजना 2025 की बुकिंग प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी है. इस योजना का उद्देश्य दिल्ली में रहने वाले लोगों को सस्ती आवास उपलब्ध कराना है. 

DDA फ्लैट्स की बुकिंग शुरू
मंगलवार को दोपहर 12 बजे से फ्लैटों की बुकिंग शुरू हुई. पहले दिन ही 452 फ्लैटों की बुकिंग हुई, जिसमें नरेला में 209 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, 136 एलआईजी फ्लैट, तीन एमआईजी फ्लैट और छह एचआईजी फ्लैट शामिल हैं.

अपना घर आवास योजना के तहत बुकिंग शुरू  
इसके अलावा, लोकनायकपुरम में 37 एलआईजी और 48 एमआईजी फ्लैट बुक हुए. सिरसपुर में भी 13 एलआईजी फ्लैटों की बुकिंग की गई. कुल मिलाकर, डीडीए की अपना घर आवास योजना के तहत 7500 फ्लैटों की बुकिंग की जा रही है.

कब तक करवा सकते हैं फ्लैट्ल बकिंग
यह योजना 26 अगस्त को समाप्त हो जाएगी, इसलिए इच्छुक खरीदारों को जल्द से जल्द बुकिंग कराने की सलाह दी गई है. 

DDA फ्लैट बुकिंग अमाउंट 
फ्लैटों की बुकिंग के लिए ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 50 हजार रुपये, एलआईजी फ्लैटों के लिए एक लाख रुपये, एमआईजी फ्लैटों के लिए चार लाख रुपये और एचआईजी फ्लैटों के लिए दस लाख रुपये का बुकिंग अमाउंट निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें: क्या 'ग्रीन लंग्स' से पेड़ काटने का आदेश एलजी ने दिया था? SC ने DDA पर ठोका जुर्माना

 दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}