DDA Premium Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने प्रीमियम सेगमेंट की अपनी पहली स्कीम लॉन्च कर दी है, जो खासतौर पर द्वारका सेक्टर-19बी के गोल्फ व्यू अपार्टमेंट के फ्लैट ऑनर्स के लिए लाई गई है. इस योजना के तहत, ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) फ्लैट्स की बिक्री की जाएगी, जिससे उन लोगों को फायदा होगा जो सर्वेंट क्वॉटर की जरूरत रखते हैं.
क्या है स्कीम की खासियत?
डीडीए की इस योजना में कुल 364 फ्लैट्स उपलब्ध हैं, जो द्वारका सेक्टर-19बी के फेज-2 के टावर एम में स्थित हैं. इनका अनुमानित रिजर्व प्राइज 32.53 लाख रुपये रखा गया है. आवेदकों को यह ध्यान रखना होगा कि इस योजना में भाग लेने का मौका केवल उन्हीं को मिलेगा, जिनके पास गोल्फ व्यू अपार्टमेंट में एचआईजी, सुपर एचआईजी या पेंटहाउस फ्लैट हैं.
आवंटन की प्रक्रिया
चूंकि इस अपार्टमेंट में फ्लैट ऑनर्स की संख्या 1100 से अधिक है, लेकिन उपलब्ध फ्लैट केवल 364 ही हैं, इसलिए एक आवेदक को सिर्फ एक फ्लैट ही मिल सकता है. हालांकि, आवेदक एक से अधिक फ्लैट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आवंटन ई-ऑक्शन (बोली प्रक्रिया) के माध्यम से होगा. यानी, अंतिम निर्णय बोली के आधार पर किया जाएगा.
जानें जरूरी शर्तें
फ्लैट अलॉटमेंट केवल तभी होगा, जब एचआईजी, सुपर एचआईजी या पेंटहाउस फ्लैट का सारा बकाया चुकता होगा.
ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए 2 लाख रुपये की अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) जमा करनी होगी.
हर ऑक्शन बोली में फ्लैट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ेगी.
मेंटिनेंस चार्ज दिवाली स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023 के नियमों के अनुसार लिया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन और ईएमडी जमा करने की शुरुआत - 17 मार्च, सुबह 11 बजे
ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथि - 24 मार्च
फाइनल सबमिशन की अंतिम तिथि - 26 मार्च
ऑनलाइन ई-ऑक्शन की तारीख - 29 मार्च
क्यों है यह स्कीम खास?
दिल्ली में रहने की चाह रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है. यह स्कीम खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी, जो अपने मौजूदा अपार्टमेंट में ही सर्वेंट क्वॉटर लेना चाहते हैं. सीमित फ्लैट्स के कारण, प्रतियोगिता कड़ी रहने की संभावना है. यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो समय रहते रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें.
ये भी पढ़िए- दिल्ली बनेगी EV Capital, चार्जिंग स्टेशनों की बढ़ती संख्या से बदलेगी तस्वीर