trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02658169
Home >>Delhi-NCR-Haryana

DDA Housing Scheme: दिल्ली में कम कीमत में घर पाने का सुनहरा अवसर, जानिए पूरी डिटेल

DDA Special Housing Scheme: DDA ने 'सबका घर आवास योजना' के तहत 8310 फ्लैट्स की पेशकश की है. इन फ्लैट्स की कीमत पर 25% की छूट दी गई है, जिससे ये और किफायती हो गए हैं.  

Advertisement
DDA Housing Scheme: दिल्ली में कम कीमत में घर पाने का सुनहरा अवसर, जानिए पूरी डिटेल
DDA Housing Scheme: दिल्ली में कम कीमत में घर पाने का सुनहरा अवसर, जानिए पूरी डिटेल
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Feb 24, 2025, 06:40 AM IST
Share

DDA Flats Scheme: दिल्ली में सस्ता घर खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने एक सुनहरा मौका दिया है. 'सबका घर आवास योजना' के तहत DDA ने 8310 फ्लैट्स की पेशकश की है, जिनकी कीमतें आम लोगों की पहुंच में रखी गई हैं. खास बात यह है कि प्राधिकरण ने इन फ्लैट्स पर 25% तक की छूट दी है, जिससे मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के लोगों को किफायती दरों पर घर मिल सके. अगर आप दिल्ली में अपने घर का सपना देख रहे हैं, तो यह योजना आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.

सस्ता घर पाने का मौका
DDA की इस योजना का मकसद अधिक से अधिक लोगों को अपना घर उपलब्ध कराना है. शुरुआत में योजना के तहत 6810 फ्लैट्स निकाले गए थे, लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए प्राधिकरण ने 1500 और फ्लैट्स जोड़कर कुल संख्या 8310 कर दी. फ्लैट्स की बुकिंग प्रक्रिया 19 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक खरीदार 31 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यह योजना 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर चलाई जा रही है, यानी जो पहले बुकिंग करेगा, उसे पहले फ्लैट मिलेगा.

फ्लैट्स की लोकेशन और कीमत
इस योजना के तहत नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) और LIG (निम्न आय वर्ग) फ्लैट्स बनाए गए हैं. इन फ्लैट्स की कीमत उनके साइज और फ्लोर के अनुसार तय की गई है. योजना में 8 लाख रुपये से लेकर 24 लाख रुपये तक के फ्लैट्स उपलब्ध हैं. वहीं, कुछ खास लोकेशन के फ्लैट्स की कीमत 32 लाख रुपये तक थी, लेकिन छूट के बाद इन्हें 23 लाख रुपये में दिया जा रहा है. इसी तरह, 17 लाख रुपये वाले फ्लैट्स को 13 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है.

बुकिंग अमाउंट और शर्तें
फ्लैट्स बुक करने के लिए अलग-अलग श्रेणियों के हिसाब से बुकिंग अमाउंट तय किया गया है.

  1. EWS फ्लैट्स के लिए 50,000 रुपये बुकिंग अमाउंट रखा गया है.
  2. LIG फ्लैट्स के लिए 1,00,000 रुपये जमा करने होंगे.
  3. MIG फ्लैट्स के लिए बुकिंग राशि 4,00,000 रुपये तक हो सकती है.

यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह बुकिंग अमाउंट नॉन-रिफंडेबल होगा. यानी, अगर आप बुकिंग के बाद फैसला बदलते हैं, तो जमा की गई रकम वापस नहीं मिलेगी.

कैसे करें आवेदन?
अगर आप इस योजना के तहत फ्लैट खरीदना चाहते हैं, तो DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर आपको फ्लैट्स की पूरी जानकारी, कीमत, लोकेशन और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी.

क्यों है यह योजना खास?
दिल्ली जैसे बड़े शहर में सस्ते और किफायती दरों पर घर मिलना आसान नहीं है. लेकिन DDA की यह योजना उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है, जो कम बजट में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं. इस योजना के तहत फ्लैट्स पर दी जा रही छूट और आसान बुकिंग प्रक्रिया इसे और भी आकर्षक बना रही है. अगर आप भी अपने घर का सपना पूरा करना चाहते हैं, तो यह सही समय हो सकता है.

ये भी पढ़िए-  दिल्ली में सोने की कीमतों में उछाल, चांदी स्थिर, निवेशकों और खरीदारों की बढ़ी चिंता

Read More
{}{}