Faridabad News: फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मवई गांव के पास की झाड़ियों में एक लाल सूटकेस में हाथ-पैर बंधी महिला की सिर कटी हुई अर्धनग्न लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस महिला के शव को सिमेंट के कट्टे में रखकर शूटकेस में बंद किया गया था. महिला की उम्र 25 साल के आसपास आंकी जा रही है. खेड़ीपुल थाना की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
प्लास्टिक के कट्टे में बंद था महिला का शव
बुधवार को दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे डायल 112 क सूचना मिली थी कि झाड़ियों में एक लाल रंग का शूटकेस पड़ा हुआ है और उससे दुर्गंध आ रही है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शूटकेस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. वहीं शूटकेस को खोलने पर प्लास्टिक के कट्टे में बंद एक महिला का शव पाया गया, जो कि अर्धनग्न अवस्था था और उसका सिर कटा हुआ था. साथ ही उसके दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में वक्फ बिल को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
डीसीपी के अनुसार हत्या कर शव को करीब सप्ताह भर पहले झाड़ियों में फेंका गया होगा. लेकिन लोगों को उस पर नजर नहीं गई, जिसके बाद शूटकेस में दुर्गंध आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. फिलहाल खेड़ीपुल थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी का तलाश शरू कर दी है. साथ ही दिल्ली-एनसीआर के थानों में दर्ज गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटाने में लगी हुई है. इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है.