Gurugram News: राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है. यह घटना उस समय हुई जब वह अपने कार्यालय में अपनी टीम के सदस्यों के साथ बैठे थे. तभी 8 से 10 हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पूरी घटना कार्यालय में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. गंभीर रूप से घायल आशीष शर्मा को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस में 3 युवकों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान नवीन, नरेश और मोनू के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पुछताछ की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
आशीष शर्मा गौरक्षा कार्य से जुड़े हैं और नगर निगम के साथ मिलकर सड़कों से लावारिस गायों को हटाने का सामाजिक कार्य करते हैं. दरअसल शुक्रवार को नगर निगम की टीम बादशाहपुर में अभियान चलाकर सड़कों पर घूम रही गायों को पकड़ रही थी. इस कार्य में आशीष और उनकी टीम मदद कर रही थी. CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि शाम करीब साढ़े चार बजे आठ से दस हमलावर आशीष के कार्यालय में घुस आए. उनके हाथों में लाठी, डंडे और अन्य हथियार थे. हमलावरों ने गालियां देते हुए आशीष पर ताबड़तोड़ पीटना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आशीष को अस्पताल पहुंचाया.
क्यों किया हमला?
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से बजरंग दल के जिला अध्यक्ष के कार्यालय में घुसकर दबंगई के साथ आशीष शर्मा के साथ लाठी डंडों के से मारपीट कर रहे हैं. आशीष ने बताया कि शुक्रवार सुबह भी गायों को पकड़वाने के दौरान उन पर हमला हुआ था, जिसमें वे मामूली रूप से घायल हुए थे. उनका कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व अवैध रूप से डेयरियां चलाते हैं. वह इस कार्य से नाराज थे, जिसके चलते यह सुनियोजित हमला किया गया है. CCTV फुटेज में गंदी गंदी गालियां भी साफ सुनाई दे रही हैं. वहीं गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूर्ण यादव ने कहा कि आशीष शर्मा बेसहारा गोवंश को गौशाला पहुंचने का काम करते हैं, लेकिन कुछ बदमाशों को आशीष शर्मा का काम रास नहीं आया, जिस तरह दिन दहाड़े उनके ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया उसकी घौर निंदा करते है.
ये भी देखें- Haryana Fight Video: गुरुग्राम में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष की पिटाई, वीडियो देख दहशत में आ जाएंगे...देखें वीडियो
पुलिस नें आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष की शिकायत पर बादशाहपुर थाने में FIR दर्ज की गई है. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस में 3 युवकों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान गुरुग्राम के रहने वाले नवीन, नरेश और मोनू के रूप में हुई. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से तफ्तीश जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है.
Input- Devender Bhardwaj