trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02771126
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Fire: बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 2 की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर मौजूद

दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार तड़के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बाद विस्फोट के कारण एक इमारत ढह गई. अग्निशमन विभाग ने बताया कि 17 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. इमारत में ज्वलनशील पदार्थ थे. घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. आग लगभग नियंत्रण में है.

Advertisement
Delhi Fire: बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 2 की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Deepak Yadav|Updated: May 24, 2025, 01:42 PM IST
Share

Delhi Fire: बवाना में डीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 2 में शनिवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अग्निशमन विभाग ने बताया कि 17 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. साथ ही बताया कि इमारत कुछ विस्फोटों के कारण गिरी. आगे के विवरण की प्रतीक्षा है.

विस्फोट के कारण ढह गई इमारत
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार तड़के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बाद विस्फोट के कारण एक इमारत ढह गई. अग्निशमन विभाग ने बताया कि 17 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि इमारत कुछ विस्फोटों के कारण गिरी. संभागीय अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार जायसवाल ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. जायसवाल ने कहा कि इमारत ढह गई है और इमारत में ज्वलनशील पदार्थ थे. घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. आग लगभग नियंत्रण में है.

ये भी पढ़ें: Delhi News: शालीमार इलाके में मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरा भागने में कामयाब

आग लगने की पहले की घटना
इससे पहले मंगलवार देर रात दिल्ली के प्रीत विहार थाना क्षेत्र के निर्माण विहार कॉलोनी में एक निजी स्कूल में भीषण आग लग गई. अधिकारियों के मुताबिक, आग से स्कूल के पास खड़ी एक कार जल गई. अग्निशमन अधिकारी फिरोज खान ने कहा कि आग बुझाने के लिए पांच दमकल गाड़ियां मौके पर हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें रात 8.55 बजे सूचना मिली. पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और हमने आग बुझाई. स्कूल, बगल की एक इमारत और पास में खड़ी एक कार में आग लगी थी. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Read More
{}{}