trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02684612
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: दिल्ली के द्वारका में देर रात लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां, दो फैक्ट्री और कई दुकानें जलकर खाक

दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में सोमवार रात भीषण आग लगने से 30 झुग्गियां, दो फैक्ट्री और कई दुकानें जलकर खाक हो गईं. इस घटना ने स्थानीय निवासियों में दहशत फैला दी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना रात 2:07 बजे मिली थी.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली के द्वारका में देर रात लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां, दो फैक्ट्री और कई दुकानें जलकर खाक
Deepak Yadav|Updated: Mar 18, 2025, 11:30 AM IST
Share

Delhi Fire: दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में सोमवार रात भीषण आग लगने से 30 झुग्गियां, दो फैक्ट्री और कई दुकानें जलकर खाक हो गईं. इस घटना ने स्थानीय निवासियों में दहशत फैला दी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना रात 2:07 बजे मिली थी. इसके बाद तुरंत 11 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.

आग ने तेजी से फैलते हुए 1200 वर्ग गज से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद तड़के 3:50 बजे आग पर काबू पाया. हालांकि, इस भीषण आग में कोई जनहानि नहीं हुई है, जो एक राहत की बात है. लेकिन, आग से हुए नुकसान का आकलन करते हुए भारी क्षति का अनुमान लगाया गया है. स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित लोगों की सहायता के लिए योजनाएं बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस घटना ने आग सुरक्षा के मुद्दों पर पुनः ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता को उजागर किया है.

 

 

Read More
{}{}