Delhi CAG Report News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश की है, जो कथित शराब घोटाले से संबंधित है. इस रिपोर्ट के बाद बीजेपी के नेता आक्रामक हो गए हैं और उनका कहना है कि यह अरविंद केजरीवाल के लिए एक बड़ी मुसीबत साबित होगी. उनके अनुसार, यह मामला अब उन्हें फिर से जेल की ओर ले जा सकता है.
CAG रिपोर्ट पर खुलासा; भाजपा के LG-ED-CBI गुनहगार। आप वरिष्ठ नेता @AtishiAAP, @Jasmine441 जी और @PKakkar_ जी की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस। LIVE https://t.co/KnWGP7VIFA
— AAP (@AamAadmiParty) February 25, 2025
CAG रिपोर्ट पढ़ने के बाद AAP दिखी संतोष
हालांकि, आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने रिपोर्ट को पढ़ने के बाद संतोष व्यक्त किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीएजी रिपोर्ट ने AAP द्वारा उठाए गए मुद्दों को सही साबित किया है. उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट 2017 से 2021 तक लागू आबकारी नीति की खामियों को उजागर करती है. आतिशी ने कहा कि रिपोर्ट में दिखाया गया है कि पुरानी एक्साइज पॉलिसी के तहत शराब की बिक्री में 28% की कमी आई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि शराब के दलालों द्वारा गलत तरीके से रिपोर्टिंग की जा रही थी, जिससे दिल्ली सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था. यह स्पष्ट है कि पुरानी नीति के कारण दिल्ली में शराब की स्मगलिंग बढ़ी है.
कैग रिपोर्ट का महत्व
आतिशी ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट ने साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी ने पुरानी आबकारी नीति को हटाकर सही निर्णय लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि रिपोर्ट बार-बार इस बात को दोहराती है कि पुरानी नीति से दिल्ली सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में शराब पॉलिसी बदलने से हुआ 2002 करोड़ रुपये का नुकसान, CAG में बड़ा खुलासा
बीजेपी से इस मामले में जांच की मांग
आतिशी ने पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की नई आबकारी नीति ने राजस्व में 65% की वृद्धि की है. अगर दिल्ली में नई नीति को सही तरीके से लागू किया जाता तो राजस्व 11,000 करोड़ रुपये को पार कर सकता था. उन्होंने बीजेपी के नेताओं से मांग की कि वे इस मामले में जांच करवाएं और बताएं कि उन्होंने किस कारण से सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया.