trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02693903
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Atishi News: काम कम और जुमला ज्यादा, पांच साल इनका केवल गाली-गलौज का इरादा: आतिशी

Delhi News: आतिशी ने रेखा गुप्ता को चुनौती दी है कि वे आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े सार्वजनिक करें. उनके अनुसार, इससे स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली की आर्थिक स्थिति क्या है. उन्होंने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

Advertisement
Atishi News: काम कम और जुमला ज्यादा, पांच साल इनका केवल गाली-गलौज का इरादा: आतिशी
Renu Akarniya|Updated: Mar 25, 2025, 05:01 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली सरकार के बजट को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा पर तीखा हमला किया है. पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष की नेता आतिशी ने एक्स पोस्ट में भाजपा को 'हवा-हवाई बजट' देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 1 लाख करोड़ के बजट का कोई ठोस आर्थिक आधार नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर ऐसा नहीं है तो आर्थिक सर्वेक्षण को क्यों छुपाया जा रहा है. 

आर्थिक सर्वेक्षण की मांग
आतिशी ने रेखा गुप्ता को चुनौती दी है कि वे आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े सार्वजनिक करें. उनके अनुसार, इससे स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली की आर्थिक स्थिति क्या है. उन्होंने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. आतिशी ने कहा कि भाजपा ने आज फिर से अपना असली एजेंडा स्पष्ट कर दिया है कि काम कम, जुमले ज्यादा. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे पांच केवल गालियां देने का इरादा है, जबकि अब काम करने का समय है.    

शिक्षा बजट में कटौती
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस बजट ने भाजपा की नीयत को भी उजागर किया है. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बजट में 20% से भी कम की कटौती की गई है, जो पिछले 10 सालों में पहली बार हुआ है. इसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों को बर्बाद करना है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Budget: खत्म होगा बिजली के तारों का जंजाल,इन लोगों को मिलेगी 78000 सब्सिडी

स्वास्थ्य बजट में कमी
आतिशी ने स्वास्थ्य बजट में भी कटौती की ओर इशारा किया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का बजट घटकर 13% तक पहुंच गया है, जिससे गरीबों का मुफ्त इलाज बंद हो जाएगा. यह भी पहली बार हुआ है कि स्वास्थ्य बजट में इतनी कमी आई है. 

सफाई व्यवस्था पर प्रभाव
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को भी ठप करने का प्रयास किया जा रहा है. MCD का बजट 2024-25 में 8423 करोड़ से घटाकर 6897 करोड़ कर दिया गया है.

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें इस बजट में पूरा किया जाना चाहिए. अगर भाजपा अपने वादों के लिए पैसे आवंटित करती है तो इसका मतलब है कि वे उन वादों को पूरा करने के लिए काम भी करेंगी. 

Read More
{}{}