Delhi News: दिल्ली विधानसभा में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कैग की रिपोर्ट पर हुई. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कामकाज को लेकर रिपोर्ट पेश हुई थी, जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं. इसको लेकर भाजपा विधायक तत्कालीन आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला कर रहे हैं. वहीं सदन की कार्यवाही में बीजेपी और आप विधायकों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. सदन की कार्यवाही के दौरान ही स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आप विधायक अनिल झा को मार्शल आउट करने के निर्देश दिए. इसके बाद ही विधायक कुलदीप कुमार को भी सदन से मार्शल आउट किया गया.
आप विधायक अनिल झा के बयान पर सदन में बवाल मच गया. अनिल झा ने कहा कि सदन में रामलीला चल रही है, जिसका बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने विरोध जताया. इन्होंने कहा कि अपने बयान से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाया है. तभी विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आप विधायक अनिल झा को मार्शल के जरिये सदन से बाहर कर दिया.
बता दें कि जब भी कोई विधायक सदन से मार्शल आउट होगा तो उसे सदन के साथ-साथ विधानसभा परिसर के भी बाहर जाना होगा. विजेंद्र गुप्ता ने रूल बुक से सदन को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निलंबित होने के बाद परिसर का परित्याग करना होगा. अगर वह नहीं करेंगे तो बल का प्रयोग अनिवार्य हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: BJP विधायक करनैल सिंह ने जैन की मानहानि शिकायत पर उठाया सुनवाई का मुद्दा
वहीं पहले जब आप के 21 विधायकों को सदन से सस्पेंड किया गया था तो आप विधायकों को परिसर में एंट्री नहीं दी. इसको लेकर आतिशी ने कहा कि रूल बुक के हिसाब से ही विधानसभा परिसर के लॉन शामिल नहीं है. गांधी मूर्ति का एरिया शामिल नहीं है. लीडर का अपोजिशन का कमरा शामिल नहीं है. हमने रूल बुक के अनुसार ही बात कर रहे हैं. अपने गैर कानूनी तरीके से रोका कोई आर्डर पास नहीं किया. रूल बुक के हिसाब से नहीं रोका गया था.