trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02671504
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: राघव चड्ढा को हार्वर्ड कैनेडी स्कूल से मिला न्योता, वैश्विक नेताओं के साथ विचार-विमर्श का मौका

Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को हार्वर्ड कैनेडी स्कूल ने अपने ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम के लिए आमंत्रित किया है. हार्वर्ड कैनेडी स्कूल हर साल दुनिया भर से चुनिंदा वैश्विक नेताओं को इस प्रोग्राम में शामिल होने का मौका देता है.

Advertisement
Raghav Chadha
Raghav Chadha
Akanchha Singh|Updated: Mar 06, 2025, 05:11 PM IST
Share

Delhi News: AAP पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को अमेरिका के प्रसिद्ध हार्वर्ड कैनेडी स्कूल ने अपने ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम के लिए आमंत्रित किया है. यह निमंत्रण राघव चड्ढा के राजनीति, नवाचार और समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण को वैश्विक स्तर पर मान्यता देता है.

इतने तारीख से आयोजित
हार्वर्ड कैनेडी स्कूल हर साल दुनिया भर से चुनिंदा वैश्विक नेताओं को इस प्रोग्राम में शामिल होने का मौका देता है. इस प्रोग्राम में प्रतिभागियों को सार्वजनिक नीति, नवाचार और वैश्विक नेतृत्व पर गहरे विचार और अध्ययन का मौका मिलता है. यह कार्यक्रम 5 से 13 मार्च तक बोस्टन, कैम्ब्रिज में आयोजित किया जएगा, जिसमें दुनिया के शीर्ष नेता, नीति निर्माता और विशेषज्ञ एक मंच पर इकट्ठा होंगे और वैश्विक राजनीति, नेतृत्व और नीतिगत नवाचारों पर चर्चा करेंगे.

राघव चड्ढा ने की खुशी जाहिर
राघव चड्ढा ने इस इंविटेशन को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने कहा कि हार्वर्ड कैनेडी स्कूल के ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में शामिल होने का अवसर मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. यहां मुझे दुनिया भर के विशेषज्ञों से सीखने और अपनी समझ को और गहरा करने का मौका मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम से मुझे भारत की नीतिगत चुनौतियों को वैश्विक दृष्टिकोण से समझने में मदद मिलेगी और मैं भारत के नीति निर्माण में और अधिक प्रभावी योगदान दे पाऊंगा.

ये भी पढ़ें- बड़ा खुलासा-राममंदिर पर हमले के लिए अब्दुल फरीदाबाद से हैंड ग्रेनेड लेकर जाने वाला था

राघव चड्ढा को पहले भी विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा 40 वर्ष से कम उम्र के यंग ग्लोबल लीडर के रूप में सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन युवा नेताओं को दिया जाता है जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं. इस प्रोग्राम में भाग लेने से राघव चड्ढा को वैश्विक समस्याओं जैसे बेरोजगारी, जलवायु परिवर्तन और सामाजिक असमानताओं से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल मिलेगा. उनका यह अनुभव भारत के नीति निर्माण में और अधिक मददगार साबित होगा, जिससे भारत की आवाज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर और भी प्रभावशाली हो सकेगी.

Read More
{}{}