trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02760901
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: AAP का BJP पर निशाना, LG के लाड़लों ने रोकी दिल्ली की योजनाएं, ट्रांसफर कर बचाया जा रहा है

Saurabh Bhardwaj: AAP के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने BJP सरकार पर आरोप लगा हुए कहा कि पिछले 2 साल से  कुछ IAS अधिकारी जा जानबूझकर दिल्ली  सरकार के काम में दिक्कत कर रहे था, लेकिन अब इसका ट्रांसफर इन्हें जानबुझकर बचाया जा रहा है.

Advertisement
Delhi News: AAP का BJP पर निशाना, LG के लाड़लों ने रोकी दिल्ली की योजनाएं, ट्रांसफर कर बचाया जा रहा है
Zee Media Bureau|Updated: May 16, 2025, 05:34 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली में एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका को लेकर आपसी बहस तेज हो गई है. AAP ने केंद्र और BJP सरकार पर आरोप लगा हुए कहा कि  पिछले 2 साल से  कुछ IAS अधिकारी जा जानबूझकर दिल्ली की चुनी हुई सरकार की योजनाओं में अड़चन डाल रहे थे. साथ ही कहा कि इन अधिकारियों ने  BJP के इशारे पर का काम करते हुए कई योजनाओं को रोका, जिससे दिल्ली की जनता को काफी नुकसान हुआ. 

AAP के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दो वरिष्ठ अधिकारियों, आशीष चंद्र वर्मा (तत्कालीन वित्त सचिव) और दीपक कुमार (स्वास्थ्य सचिव) के नाम लेते हुए कहा कि इन अफसरों ने पहले दिल्ली में योजनाओं को लागू होने से रोका फिर आवश्यक फंड रिलीज नहीं किए. पार्टी के अनुसार: बुजुर्गों की पेंशन को रोका गया, मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारियों की सैलरी जारी नहीं की गई, बस मार्शल और योगा ट्रेनरों को भुगतान नहीं हुआ, 'फरिश्ते स्कीम' और क्लीनिक में होने वाले फ्री टेस्ट के लिए फंड रोक दिए गए, जल बोर्ड के कार्यों को बाधित किया गया

AAP का आरोप
सौरभ भारद्वाज का यह दावा है कि इन दोनों अधिकारियों ने BJP की  राजनीतिक मदद करने के लिए योजनाएं रोकीं ताकि दिल्ली सरकार को विफल दिखाया जा सके. साथ ही  पार्टी का यह भी आरोप है कि आरोप है कि अब जब केंद्र में भाजपा की सरकार फिर से बन गई है, तो इन अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है, ताकि भविष्य में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई न हो सके.  AAP का कहना है कि अगर ये दोनों अधिकारी वापस उन्हीं योजनाओं के लिए फंड जारी करते हैं, जिनके लिए उन्होंने पहले मना कर दिया था, तो यह उनके खिलाफ कानूनी सबूत होगा कि उन्होंने पहले जानबूझकर अड़चन डाली थी.

ये भी पढ़ें- करोल बाग में व्यापारियों का प्रदर्शन, चीन, तुर्की और अजरबैजान के खिलाफ फूंका पुतला

अधिकारियों का ट्रांसफर
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा इन दोनों अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिल्ली से बाहर किया गया है. हालांकि केंद्र की ओर से इस कदम को नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया बताया जा रहा है, लेकिन AAP का कहना है कि यह 'LG के लाड़लों' को बचाने की कोशिश है. वहीं चिराग दिल्ली, मद्रासी कॉलोनी और वजीरपुर जैसे इलाकों में झुग्गियों को तोड़ेने पर भी AAP ने BJP पर निशाना साधा है. पार्टी ने आरोप लगाया कि जैसे ही चुनाव परिणाम आए, भाजपा सरकार ने गरीबों की झुग्गियों को हटाना शुरू कर दिया. AAP ने इसे गरीब विरोधी रवैया बताया. साथ ही कहा कि झुग्गीवासियों को पहले से आगाह किया गया था कि भाजपा के सत्ता में आते ही उनकी बस्तियों पर बुलडोजर चलेगा.

निवेशक सम्मेलन पर कसा तंज
दिल्ली में प्रस्तावित निवेशक सम्मेलन को लेकर भी AAP ने भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अनुमति नहीं ली गई, तो कहीं ऐसा न हो कि वह भारत में आने वाली कंपनियों को रोक दें और देश की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हो.

Read More
{}{}